सहारनपुर

UP Crime : ‘रेपिस्ट’ कहने पर पांच साल के मासूम की बेहरमी से हत्या !

UP Crime : एक साल पहले पंचायत में रेपिस्ट कहने वाले व्यक्ति से बदला लेने के लिए उसके पांच साल के मासूम बेटे की हत्या कर दी।

2 min read
पकड़े गए आरोपी और घटना की जानकारी देते एसपी सिटी व्योम बिंदल

UP Crime : सहारनपुर के चिलकाना में जिस मासूम का शव रजवाहे में पड़ा मिला था उसकी हत्या 'रेपिस्ट' कहने पर की गई थी। पुलिस जांच में पता चला कि, मासूम बच्चे के पिता ने एक साल पहले भरी पंचायत में अपने पड़ोसी को रेपिस्ट बोल दिया था। एक साल पहले हुई इस घटना का बदला लेने के लिए अब पड़ोसी की पत्नी और बेटे ने मिलकर इस बच्चे को किडनैप किया और बेरहमी से गला घोटकर हत्या कर दी। बाद में इसके शव को घर से 15 किलोमीटर दूर रजवाहे में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या के दो दिन बाद ही वारदात का खुलासा करते हुए हत्यारोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

एक साल से बदला लेने की सोच रहे थे हत्यारोपी ( UP Crime )

थाना चिलकाना क्षेत्र के कस्बा सुल्तानपुर के मोहल्ला कोठीवाला से दो दिन पहले आठ वर्षीय बालक सरफराज घर से ही लापता हो गया था। इसकी मां नगमा ने थाने पहुंचकर बेटे की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी थी। अगले दिन सरफराज का शव घर से करीब 15 किलोमीटर दूर रजवाहे में पड़ा मिला था। नगमा ने अपने पड़ोसी मुस्तफा और उसकी मां जरीना पर बेटे की हत्या करने का शक जताया था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर इनसे पूछताछ की तो पूछताछ में दोनों ने हत्या के पीछे हैरान कर देने वाली वजह बताई।

मां-बेटे ने मिलकर बनाई थी हत्या की योजना

पुलिस के अनुसार पूछताछ में हत्यारोपी मुस्तफा ने बताया कि ''करीब एक साल पहले उसका पिता दिलशाद रात में नगमा के घर चला गए थे। इसके बाद नगमा पक्ष ने काफी झगड़ा किया था और भरी पंचायत में मेरे पिता को रेपिस्ट बोला था'' हत्यारोपी के अनुसार भरी पंचायत में हुई पिता की इसी बेइज्जती का बदला लेने के लिए ''मैने अपनी मां के साथ मिलकर पड़ोसी के बच्चे को घर से उठा लिया और फिर उसकी हत्या करके शव को रजवाहे में फेंक दिया।

Published on:
14 May 2025 10:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर