8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Crime : सहारनपुर में आठवी की छात्रा के बाद अब पांचवी के छात्र की हत्या

Crime : छात्र का शव रजवाहे में पड़ा मिला। इसके चेहरे पर चोट के निशान हैं और गले पर भी निशान है।

Crime
प्रतीकात्मक फोटो

Crime : सहारनपुर की कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में आठवी की छात्रा की हत्या के बाद अब चिलकाना थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में पांचवी के छात्र की हत्या कर दी गई। छात्र का शव बेहट क्षेत्र में पड़ा मिला। इसके चेहरे पर चोट के निशान हैं। माना जा रहा है कि, गला घोंटकर हत्या की गई है।

घर के बाहर खेलते हुए अचानक लापता हुआ था छात्र

चिलकाना थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव से दो दिन पहले घर से खेलने निकला कक्षा पांच का छात्र सरफराज अचानक लापता हो गया था। परिवार के लोगों ने इसकी तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी तलाश कराई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अगले दिन सोमवार को इसका शव बेहट क्षेत्र में एक रजवाहे में पड़ा मिला। पुलिस के अनुसार छात्र के चेहरे पर चोट के निशान थे और गले पर भी निशान थे।

मां ने पड़ोस के एक किशोर पर जताया शक ( Crime )

छात्र की मां नगमा ने रविवार को बेटे के लापता होने जाने की सूचना पुलिस को दी थी। रातभर परिवार इसकी तलाश करता रहा। अगले दिन सोमवार को दोपहर करीब एक बजे घाघरौली गांव के पास वाले रजवाहे में छात्र का शव मिला। बच्चे की मां ने पड़ोसी किशोर पर हत्या का आरोप लगाया है। बेटे का शव मिलने के बाद मां नगमा ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला 15 वर्षीय सरफराज ही उसके बेटे को अपने साथ लेकर गया था। सरफराज कबूतरबाजी का काम करता है। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।

दो दिन पहले सहारनपुर में हुई थी छात्रा की हत्या

दो दिन पहले कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में एक ऐसे ही घटना हुई थी। यहां आठवी की छात्रा की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। छात्रा अपने घर के बाहर खेल रही थी और अचानक लापता हो गई थी। अगले दिन एक पड़ोसी ने बच्ची का शव झाड़ियों के पास पड़ा होने की सूचना परिजनों को दी थी। बाद में पता चला कि सूचना देने वाले व्यक्ति ने ही बच्ची की हत्या की थी।

यह भी पढ़ें: देश की नंबर वन मिल बनी खतौली शुगर मिल, तोड़ दिए सारे रिकार्ड