UP Crime : स्कूटी से जा रहे सर्राफ का एक्सीडेंट हो गया तो मदद के बहाने आए तीन युवक गहनों से भरा थैला लेकर फरार हो गए।
UP Crime : सहारनपुर में देहरादून रोड पर एक सर्राफ की स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना के बाद सर्राफ सड़क पर गिर गए और कुछ देर जैसे कुछ समझ नहीं आया। इस दौरान इंसानियत के नाते उन्हे मदद की आवश्यकता थी लेकिन तीन युवक मदद करने के बजाय उनकी स्कूटी में रखा गहनों से भरा बैग चोरी कर ले गए। जब सर्राफ को सुध आई तो उन्होंने देखा कि गहनों से भरा बैग गायब है। इस बैग में करीब आठ किलो चांदी और दस तोले सोना था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों युवकों की पहचान कर इन्हे गिरफ्तार कर लिया और सारे गहने भी बरामद हो गए।
तीन दिसंबर को शहर के एक सर्राफ स्कूटी पर रोजाना की तरह सोने-चांदी का सामन लेकर जा रहे थे। देहरादून रोड पर इनकी स्कूटी का एक अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया। सर्राफ सड़क पर गिर गए और सुध आने पर सड़क किनारे बैठ गए। इसी दौरान तीन लड़के आए और स्कूटी उठाने का नाटक करके स्कूटी में रखा थैला चोरी कर ले गए। इसी थैले में गहने थे। जब सर्राफ को पता चला कि उनका सारा सामान जा चुका है तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखते हुए तीनों युवकों ट्रैस कर लिया। इनमें से दो दिल्ली के वेलकम इलाके के रहने हैं और तीसरा अमरोहा का रहने वाला है।