सहारनपुर

UP News : सहारनपुर में भाजपाइयों और सुरक्षाकर्मियों में खीचा-तानी! वायरल हुआ वीडियो

UP News : सहारनपुर में एयरपोर्ट उद्घाटन के कार्यक्रम में जब भाजपाईयों ने अंदर प्रवेश करने का प्रयास किया तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हे रोक दिया इस दौरान खींचा-तानी हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

2 min read
पास दिखाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष को रोकते सुरक्षाकर्मी

UP News : सहारनपुर के सरसावा में हवाई अड्डे का उद्घाटन समारोह था। यहां पास दिखाने पर ही एंट्री थी। बड़ी संख्या में यहां भाजपाई कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पहुंचे थे लेकिन पास के नाम पर भाजपाईयों से ही अभद्रता कर दी गई। सिर्फ पादाधिकारी नहीं बल्कि जनप्रतिनिधियों को भी रोक लिया गया। इस दौरान हुई खींचा-तानी और अभद्रता का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये था पूरा मामला

सहारनपुर के सरसावा में बनकर तैयार हुए हवाई अड्डे का रविवार को उद्घाटन था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इसके लिए बड़ा कार्यक्रम रखा गया था। एयरपोर्ट के पास मैदान में बड़ा पंडाल बनाया गया। जिलेभर से लोगों के बुलाया गया। जनप्रतिनिधियों और भाजपाईयों ने यहां दीप प्रज्जवलन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद भाजपा की शान में कसीदे पढ़े और बारी-बारी से बताया कि भाजपा पार्टी देश में विकास कर रही है। सहारनपुर का एयरपोर्ट भी इसी ओर बढ़ाया गया विकास का एक कदम है। कार्यक्रम उपरांत लंच की व्यवस्था टर्मिनल यानी एयरपोर्ट परिसर के अंदर रखी गई थी। यहां पास से ही एंट्री थी। इस दौरान अंदर घुसने को लेकर सुरक्षाकर्मियों और भाजपाईयों में खींचा-तानी हो गई। जिला पंचायत अध्यक्ष तक को सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा के भाई राहुल लखनपाल को भी अंदर नहीं जाने से एक बार रोका गया। इसी अभद्रता और खींचा-तानी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कार्यक्रम में शुरू से ही खराब थी व्यवस्थाएं

इस कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया कि व्यवस्थाएं ठीक नहीं थी। अंदर पार्किंग स्थल बनाया गया लेकिन गणमान्य लोगों की गाड़ियों के एयरपोर्ट के बाहरी गेट पर ही यानी कार्यक्रम स्थल से करीब एक किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया। यहां पार्किंग की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में लोगों के खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने यही कहा कि जब एंट्री ही नहीं देनी थी तो फिर हमे बुलाया ही क्यों? इस तरह शुरूआत में आमजन को परेशानी उठानी पड़ी लेकिन बाद में भाजपा नेताओ और जनप्रतिनिधियों को भी इस अव्यवस्था का खामियाजा उठाना पड़ा। अब वायरल हो रही वीडियो पर लोग यही कह रहे हैं कि भाजपाईयों के साथ ठीक ही हुआ कम से उन्हे पता तो चले कि जब गेट पर रोका जाता है तो कैसा लगता है।

Published on:
20 Oct 2024 09:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर