सहारनपुर

Viral Video : रामलीला के मंच पर चल रहा था अश्लील डांस, पुलिस ने रुकवाया वीडियो वायरल

Viral Video आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिए गाने पर हो रहा डांस

2 min read
राम लीला के मंच पर डांस करती महिला

Viral Video : रामलीला में अश्लील डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो सहारनपुर का बताया जा रहा है। अब इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। पूछ रहे हैं कि राम लीला में इस तरह के अश्लील डांस की क्या आवश्यकता है ? कुछ लोग इस पूरे मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो इसे धर्म पर प्रहार बता रहे हैं। अब सहारनपुर पुलिस ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है।

कस्बा ननौता का बताया जा रहा वीडियो ( Ramleela )

सोशल मीडिया ( Social Media ) पर वायरल हो रहा वीडियो सहारनपुर के कस्बा ननौता का बताया जा रहा है। वीडियो जिस रामलीला का है उसमें श्री राम लीला कमेटी लिखा है। जब हमने इस बारे में नानौता थाने में बात की थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर रात में ही डांस बंद कराया गया। कमेटी के पदाधिकारियों के सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी तरह की अश्लीलता मंच से ना की जाए। इस पूछने पर बताया कि अगर इस मामले में कोई लिखित शिकायत मिलती है तो आगे की कार्यवाही की जाएगी।

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

रामलीला ( Ramleela ) की इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब इस वीडियो के बहाने रामलीला के मंचों को निशाना बनाया जा रहा है। कुछ लोग लिख रहे हैं कि अधिकांश रामलीलाओं में इस तरह के डांस कराए जाते हैं। कुछ लोग लिख रहे हैं कि ये धार्मिक रूप से गलत हैं ये हमारे धर्म को बदनाम करने की साजिश है। कुछ लोग अपनी सलाह दे रहे हैं कि इन सब गतिविधियों के लिए आयोजक जिम्मेदार हैं। आयोजन कमेटी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की लीला में तो मर्यादा का लिहाज रखा जाना चाहिए।

Also Read
View All

अगली खबर