सम्भल

संभल में मंदिर पर गरजा बुलडोजर, पीएसी-आरआरएफ की मौजूदगी में हटाया गया शनिदेव मंदिर

संभल में मस्जिद पर कार्रवाई के बाद अब प्रशासन ने एक शनिदेव मंदिर को अतिक्रमण हटाने के नाम पर बुलडोजर से गिरा दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी है और सियासी घमासान भी शुरू हो गया है।

2 min read
Jun 18, 2025
PC: UP Congress 'X' Videograb

बताया जा रहा है कि यह मंदिर सड़क किनारे अतिक्रमण की श्रेणी में आता था, जिसके तहत प्रशासन ने वहां बुलडोजर चलाया। इससे पहले कुछ दिन पहले इसी इलाके में एक मस्जिद की दीवार गिराई गई थी। अब दोनों धार्मिक स्थलों पर हुई कार्रवाई को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि क्या प्रशासन धार्मिक स्थलों को टारगेट कर रहा है?

मौके पर क्या हुआ

एसडीएम चंदौसी विनय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दो बुलडोजर के साथ टीम मौके पर पहुंची। शनिदेव मंदिर में विधि-विधान से पूजा की गई। फिर मंदिर को हटाया का काम शुरू किया गया। सबसे पहले मंदिर के अंदर स्थापित मूर्तियों को निकाला गया। फिर बुलडोजर से मंदिर को हटाया गया। विरोध की स्थिति से निपटने के लिए पीएसी-आरआरएफ की टीम को तैनात किया गया था।

प्रशासन का कहना है कि यह एक नियमित अतिक्रमण हटाओ अभियान का हिस्सा था, जिसमें किसी धर्म विशेष को निशाना नहीं बनाया गया। अधिकारियों ने साफ किया कि जनहित में यह कार्रवाई जरूरी थी, जिससे सड़क चौड़ी की जा सके और यातायात व्यवस्था सुधारी जा सके।

राजनीतिक दलों ने किया विरोध

हालांकि, स्थानीय लोगों और कुछ राजनीतिक दलों ने इस कार्रवाई का विरोध किया है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को पहले धार्मिक संगठनों से बात करनी चाहिए थी और फिर किसी निष्कर्ष पर पहुंचना चाहिए था।

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जैसे विपक्षी दलों ने सरकार पर धार्मिक स्थलों के प्रति असंवेदनशीलता का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा कि सरकार दोनों समुदायों को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काने का काम कर रही है, जो प्रदेश के सामाजिक ताने-बाने के लिए खतरा है।

फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है, लेकिन पुलिस और प्रशासन की टीम निगरानी में है ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह न फैले और कानून-व्यवस्था बनी रहे।

Also Read
View All

अगली खबर