सम्भल

‘दीदी… नहीं काटूंगा बिजली’, पोल पर चढ़े लाइनमैन को डंडा लेकर मारने दौड़ी महिला, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें बिजली का बिल जमा न करने पर लाइनमैन और एक महिला के बीच असामान्य टकराव हुआ। मामला चंदौसी के भेंतरी गांव का है, जहां एक घर का बिजली बिल कई महीनों से बकाया था।

less than 1 minute read
Dec 31, 2024

संभल में महिला का लाइनमैन को हड़काते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में डंडे से मारने की धमकी देने लगी।

जब लाइनमैन ने कनेक्शन काटने के लिए खंभे पर चढ़कर तार हटाने की कोशिश की तो घर की एक महिला ने सीढ़ी लगाकर खंभे पर चढ़ाई कर दी। महिला ने हाथ में डंडा लेकर लाइनमैन को धमकाया और बिजली कनेक्शन न काटने की चेतावनी दी। यह दृश्य देखकर लाइनमैन डर गया और उसने बिजली कनेक्शन न काटने का आश्वासन दिया।

घटनाक्रम का वीडियो हुआ वायरल

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें महिला को खंभे पर चढ़ते और लाइनमैन को डंडे से डराते हुए देखा जा सकता है। महिला की इस हरकत ने लाइनमैन को नीचे उतरने पर मजबूर कर दिया। महिला ने तब तक सीढ़ी नहीं हटाई जब तक लाइनमैन ने अपना इरादा बदलने की बात नहीं मानी।

घटना के बाद यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लाइनमैन ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है या नहीं। पुलिस द्वारा भी अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। यह घटना न केवल हास्यास्पद है बल्कि बिजली बिल वसूली और सरकारी कामकाज में आ रही चुनौतियों पर भी सवाल उठाती है।

Updated on:
31 Dec 2024 04:56 pm
Published on:
31 Dec 2024 04:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर