Sambhal News: यूपी के संभल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मारपीट के दौरान हैवान बने पति ने पत्नी को चूल्हे की धधकती आग में धकेल दिया। जिससे महिला झुलस गयी।
Sambhal News Today: संभल जिले के कोतवाली इलाके के गांव हैदराबाद निवासी जयवीर की पुत्री ओमवती ने बताया कि उसकी शादी 8 वर्ष पहले जुनावई थाना क्षेत्र के गांव विलासपुर निवासी सुनील पुत्र कल्यान के साथ हुई थी।
आरोप है कि पति सुनील, सास जशोदा व ससुर कल्यान काफी समय से उत्पीड़न कर रहे थे। 9 मार्च को सुबह तीनों ने ओमवती को बेरहमी से पीटा। इस दौरान दरिंदगी की हद पार करते हुए पति सुनील ने उसे चूल्हे की धधकती आग में झोंक दिया। अब मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।