Sambhal Violence News: यूपी के संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा (Sambhal Violence) ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस द्वारा भीड़ को हटाने के प्रयास के बावजूद अचानक चारों ओर से पत्थरों की बौछार शुरू हो गई, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई।
Sambhal Violence News In Hindi: संभल में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान बड़ा बवाल (Sambhal Violence) खड़ा हो गया। मस्जिद के अंदर सर्वे कर रही टीम को देख स्थानीय लोग मस्जिद के आसपास जुटने लगे। पुलिस द्वारा भीड़ को हटाने के प्रयास के बावजूद अचानक चारों ओर से पत्थरों की बौछार शुरू हो गई, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई।
तो वहीं संभल में बवाल (Sambhal Violence) के बाद नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल कल 25 नवंबर को बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि संभल तहसील क्षेत्र के सभी स्कूल बंद रहेंगे। जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद ये फैसला लिया गया है।
संभल में बवाल (Sambhal Violence) के बाद अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। पूरे शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है। घटना के बाद प्रशासन ने ड्रोन से निगरानी बढ़ा दी है और जामा मस्जिद के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करवाया गया है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने भी शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।