Sambhal Jama Masjid Case: शाही जमा मस्जिद को मंदिर का दावा करने के बाद पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है। जुम्मे की नमाज को लेकर मस्जिद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आइये बताते हैं संभल एसपी ने क्या कहा ?
Sambhal Jama Masjid Case: शाही जमा मस्जिद के दावे के बाद आज पहला जुम्मे का नमाज होने वाला है। इसको लेकर पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गए हैं। PAC और RRF बल के अलावा सात थानों की पुलिस को मौके पर तैनात कर दिया गया है।
वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा संभल के सिविल जज की अदालत में मस्जिद को मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका के बाद, 19 नवंबर को स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंधन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में एक सर्वेक्षण किया गया था। इसके बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। मस्जिद जाने वाले दो में से तीन रास्तों को बंद कर दिया गया है।
संभल एसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर कुछ दिन पहले जामा मस्जिद का सर्वे किया गया था। पीएसी, आरएएफ और कई थानों के पुलिसकर्मियों द्वारा पैदल गश्त की गई है। विभिन्न हितधारकों के साथ बैठकें की गई हैं और सभी से आग्रह किया गया है। अपने-अपने क्षेत्र की मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करें।
आगे एसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि जामा मस्जिद की मोहल्ला कमेटियों के साथ भी बैठकें की गई हैं, उन्होंने भी लोगों को अपने-अपने पीएस क्षेत्रों की मस्जिदों में शुक्रवार की नमाज अदा करने की घोषणा की है। मुझे उम्मीद है कि जिले में शांति बनी रहेगी। अगर किसी ने शांति व्यवस्था प्रभावित करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के काशी और मथुरा के बाद अब संभल का शाही जमा मस्जिद विवाद के घेरे में है। दावा किया जा रहा है कि ये जगह पहले श्रीहरिहर मंदिर हुआ करता था जिसे बाबर में 1529 में तोड़वाकर मस्जिद बनवा दिया। मस्जिद में शिवलिंग के होने का भी दावा किया जा रहा है।