सम्भल

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से SIT ने ढाई घंटे की पूछताछ के बाद खत्म की कार्रवाई, बोले- जांच में करते रहेंगे सहयोग

Sambhal News: संभल हिंसा मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क से विशेष जांच टीम (SIT) ने मंगलवार को ढाई घंटे तक पूछताछ की। यह पूछताछ थाना नखासा में हुई, जहां सांसद ने जांच में सहयोग करने की बात कही।

less than 1 minute read
Apr 08, 2025
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से SIT ने ढाई घंटे की पूछताछ के बाद खत्म की कार्रवाई

Sambhal News Today: संभल हिंसा मामले में विशेष जांच टीम (SIT) ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क से करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद सांसद ने कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग करते रहेंगे।

सांसद बर्क के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में सांसद बर्क के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया था। हालांकि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। इसके बावजूद, एसआईटी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 26 मार्च को उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था।

8 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था थाने

नोटिस के मुताबिक सांसद को 8 अप्रैल को थाना नखासा में पूछताछ के लिए उपस्थित होना था। निर्धारित समय पर मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे सांसद नखासा थाने पहुंचे। दोपहर 12 बजे से एसआईटी की टीम ने उनसे पूछताछ शुरू की, जो करीब 2:30 बजे तक चली।

पूछताछ के बाद सांसद का बयान

थाने से बाहर निकलते वक्त सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं कानून का सम्मान करता हूं, इसलिए पूछताछ में शामिल हुआ। जांच टीम ने जो भी सवाल किए, उनका जवाब मैंने दिया है। भविष्य में भी जांच में सहयोग करता रहूंगा।"

Also Read
View All

अगली खबर