संत कबीर नगर

पति कमाने गया परदेश, दूसरे युवक से बीबी की आंखे हुई चार…पति ने कराया प्रेमी से पत्नी की शादी

संतकबीरनगर जिले के धनघटा क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने प्रेमी के चक्कर में अपनी भरी पूरी गृहस्थी की ही बाट लगा दी। प्यार में पागल इस महिला ने अपने आठ साल के वैवाहिक संबंध को तोड़ डाला। इतना ही नहीं उसे अपने दो बच्चों पर भी थोड़ी भी माया न दिखाई।

2 min read

संत कबीरनगर जिले में एक हैरान करने वाली घटना हुई है। यहां एक पति को जब यह मालूम चला कि उसकी पत्नी किसी और युवक के साथ भी रिलेशन में है तो उसने उसे काफी समझाया लेकिन जब बात नहीं बनी तब बुझे मन से पति ने पत्नी की दुबारा शादी उसके प्रेमी के साथ करा दी। पत्नी भी पति के इस फैसले से काफी खुश थी, चौंकाने वाली बात है कि पत्नी को अपने दो बच्चों की फिक्र भी नहीं रही, इन दोनों बच्चों को भी पति ने ही पालने का जिम्मा ले लिया। अब पत्नी अपने प्रेमी के साथ जीवन की दूसरी पारी हंसी खुशी शुरू की। फिलहाल क्षेत्र में यह खबर काफी लोगों की जुबान पर है।

आठ साल पहले कल्लू और राधिका की हुई थी शादी

यह हैरान करने वाली घटना संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव का है।जानकारी मुताबिक धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव निवासी बबलू के बेटे कल्लू की शादी साल आठ साल पहले 2017 में गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव निवासी तौलीराम की बेटी राधिका के साथ हुई थी। शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन हंसी खुशी रहने लगे। आठ साल के अंदर दोनों के दो बच्चे बेटा आर्यन और बेटी शिवानी भी हैं।

कल्लू रहने लगा परदेश, पत्नी की युवक से बढ़ने लगी नजदीकियां

मामला तब बिगड़ने लगा जब कल्लू काम के सिलसिले में ज्यादातर बाहर रहने लगा, इस बीच पत्नी की गांव में रहने वाले युवक से नजदीकियां बढ़ने लगी। धीरे धीरे दोनों एक दूसरे के बिना जीने मरने की कसम खाने लगे। गांव में फैलती हुई यह बात जब कल्लू को मालूम चली तो उसका माथा ठनका। उसने पत्नी को काफी समझाया लेकिन उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा।

पति के सात फेरे हुए कमजोर, प्रेमी संग कराई पत्नी की शादी

थक हार कर पंचायत कराया, उसमें भी पत्नी ने प्रेमी के साथ ही रहने की बात कही। बुझे मन से कल्लू ने दोनों बच्चों को अपने पास ही रखने को कहा। हालांकि पति काफी द्रवित था लेकिन पत्नी के संग लिए सात फेरे उसके प्यार के सामने टूट गए। पति-पत्नी कोर्ट गए नोटरी बनवाई और फिर मंदिर में पति ने पत्नी की उसके प्रेमी से शादी करा दी। इस घटना से ग्रामीण काफी दंग हैं।

Updated on:
26 Mar 2025 10:16 pm
Published on:
26 Mar 2025 10:15 pm
Also Read
View All
पुलिस पिकेट के ठीक बगल में डॉक्टर के बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर

यूपी के इस जिले में चुने गए “कॉप आफ द मंथ”… SP ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

यूपी के इस जिले में पांच दिनों में 79 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, लापरवाही पर विवेचकों के वेतन रुके

अब कौन करेगा कन्या दान…मेरे मम्मी पाप को मत ले जाइए, बेटी की चीत्कार सुन भीड़ के भी निकले आंसू, शादी के सात दिन पहले ही काल ने छीन लिया मां-बाप

‘जो कहते हो वो करो’, वाटर रेसिस्टेंट मोबाइल में घुसा पानी तो कोर्ट ने लगाया 1.88 लाख का जुर्माना

अगली खबर