संत कबीर नगर

संतकबीर नगर में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल…’नो हेलमेट नो पेट्रोल’ नीति लागू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा में सुधार हेतु समस्त जिलों में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी क्रम में DM संतकबीरनगर नगर महेंद्र सिंह तंवर ने पूरे जिले में "नो हेलमेट, नो पेट्रोल" अनिवार्य रूप से लागू कर दिया है।

less than 1 minute read

संतकबीरनगर में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए DM महेंद्र सिंह तंवर ने शासन के निर्देश पर जारी इस आदेश के अनुसार, 26 जनवरी से जिले में 'नो हेलमेट नो पेट्रोल' नीति लागू होगी। इस नई व्यवस्था में पेट्रोल पंपों पर दोपहिया वाहन चालकों को तभी पेट्रोल मिलेगा जब वे हेलमेट पहने होंगे। यदि वाहन पर दो सवारी हैं, तो दोनों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। इस नियम का उल्लंघन करने वाले पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

'नो हेलमेट नो पेट्रोल' पॉलिसी लागू

DM ने सभी पेट्रोल पंपों को CCTV कैमरे ऑन रखने का भी निर्देश दिया है। इससे नियमों का उल्लंघन करने वालों या किसी प्रकार की अभद्रता करने वालों की निगरानी की जा सकेगी और रिकॉर्डिंग के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी। यह कदम जिले में ट्रैफिक रूल्स को कड़ाई से लागू करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Published on:
16 Jan 2025 09:18 pm
Also Read
View All
10 साल बाद ढोल-मजीरे के साथ ससुराल पहुंची पत्नी, पति ने घर में घुसने नहीं दिया तो सड़क पर लगाया जाम

पुलिस पिकेट के ठीक बगल में डॉक्टर के बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर

यूपी के इस जिले में चुने गए “कॉप आफ द मंथ”… SP ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

यूपी के इस जिले में पांच दिनों में 79 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, लापरवाही पर विवेचकों के वेतन रुके

अब कौन करेगा कन्या दान…मेरे मम्मी पाप को मत ले जाइए, बेटी की चीत्कार सुन भीड़ के भी निकले आंसू, शादी के सात दिन पहले ही काल ने छीन लिया मां-बाप

अगली खबर