मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा में सुधार हेतु समस्त जिलों में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी क्रम में DM संतकबीरनगर नगर महेंद्र सिंह तंवर ने पूरे जिले में "नो हेलमेट, नो पेट्रोल" अनिवार्य रूप से लागू कर दिया है।
संतकबीरनगर में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए DM महेंद्र सिंह तंवर ने शासन के निर्देश पर जारी इस आदेश के अनुसार, 26 जनवरी से जिले में 'नो हेलमेट नो पेट्रोल' नीति लागू होगी। इस नई व्यवस्था में पेट्रोल पंपों पर दोपहिया वाहन चालकों को तभी पेट्रोल मिलेगा जब वे हेलमेट पहने होंगे। यदि वाहन पर दो सवारी हैं, तो दोनों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। इस नियम का उल्लंघन करने वाले पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
DM ने सभी पेट्रोल पंपों को CCTV कैमरे ऑन रखने का भी निर्देश दिया है। इससे नियमों का उल्लंघन करने वालों या किसी प्रकार की अभद्रता करने वालों की निगरानी की जा सकेगी और रिकॉर्डिंग के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी। यह कदम जिले में ट्रैफिक रूल्स को कड़ाई से लागू करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।