5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस पिकेट के ठीक बगल में डॉक्टर के बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर

संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद बाईपास स्थित पुलिस पिकेट के ठीक बगल में एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस धर पकड़ अभियान चालू रखे हुए है।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, santkabir nagar

फोटो सोर्स: पत्रिका, युवक पर तबाडतोड फायरिंग

संतकबीरनगर जिले में सोमवार को खलीलाबाद बाईपास के पास पुलिस पिकेट के ठीक बगल में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। गोली की आवाज सुन आसपास अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंचीं पुलिस और स्थानीय लोग घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। घायल युवक की पहचान गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र के रनदौली उर्फ मठिया निवासी संतोष त्रिपाठी पुत्र डॉ. काशी नाथ त्रिपाठी के रूप में हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। सूत्रों के अनुसार, युवक के गले में दो और सिर में एक गोली लगी है।

खलीलाबाद बाईपास पर युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर रूप से घायल

युवक को गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना, सीओ खलीलाबाद, सीओ धनघटा, एसओ बखिरा और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहित भारी पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंचा। बाद में एसपी संदीप कुमार मीना ने बाईपास स्थित घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। अभी तक की जानकारी के मुताबिक यह मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। एसपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि लगभग 9:15 के करीब पुलिस को मेंहदावल बाईपास पर एक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना मिली। मौके पर पुलिस पहुंची घायल को अस्पताल ले जाया गया। व्यक्ति की पहचान संतोष त्रिपाठी, थाना सहजनवा, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई। घायल को बीआरडी रेफर कर दिया गया। घायल अभी अचेत अवस्था में है। जल्द ही अभियुक्तों को पकड़ लिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

संत कबीर नगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग