City will be transformed in MP in 845 crores मध्यप्रदेश में एक शहर की कायापलट की जा रही है।
मध्यप्रदेश में एक शहर की कायापलट की जा रही है। शहरों का संवारने का यह प्रदेश का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा। राज्य सरकार सतना के धार्मिक नगर चित्रकूट की तस्वीर बदल रही है। इसके समग्र विकास के लिए 845 करोड़ रुपए का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है। कार्ययोजना में चित्रकूट में अनेक नए निर्माण भी किए जाएंगे। श्रद्धालुओं के लिए सिटी बस सेवा प्रारंभ की जाएगी वहीं अंतर प्रांतीय बस अड्डा बनाया जाएगा। राघव प्रयाग घाट को नए सिरे से विहंगम रूप दिया जाएगा। मोहकमगढ़ किले का हैरिटेज लुक के रूप में डेवलपमेंट किया जाएगा। हालांकि अभी प्लान को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
नगरीय विकास विभाग के उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद ही इस पर अमल किया जाएगा।
संभागायुक्त बीएस जामोद ने चित्रकूट पहुंच कर चित्रकूट समग्र विकास की कार्ययोजना का रिव्यू किया। नगरीय प्रशासन विभाग की कंसल्टेंट एजेंसी द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन द्वारा कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। इसमें अलग-अलग विभागों द्वारा समन्वित तरीके से चित्रकूट में चरणबद्ध विकास कार्य किए जाएंगे।
संभागायुक्त ने कहा कि प्लान इस तरह से तैयार किए जाएं कि यहां आने वाले हर वर्ग के श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। कार्यों की टाइम टाइन तय की जाए और समयबद्ध तरीके से काम हों। चित्रकूट पवित्र भूमि है और हम सभी को इसके विकास का अवसर मिला है लिहाजा अपना अधिकतम इसमें दें।
प्लान के मुख्य बिंदु