holiday: बुधवार 15 जनवरी को कलेक्टर ने जारी किया आदेश, 3 फरवरी को बसंत पंचमी के साथ इन दो दिनों पर भी रहेगा सार्वजनिक अवकाश..।
holiday: मध्यप्रदेश के नए जिले मैहर में कलेक्टर रानी बाटड़ ने बुधवार 15 जनवरी को जिले में सार्वजनिक अवकाश को लेकर एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में साल 2025 में तीन सार्वजनिक अवकाशों का ऐलान किया गया है। मैहर कलेक्टर की ओर से जारी किया गया ये आदेश बैंकों व कोषालयों को छोड़कर शेष सभी संस्थानों पर लागू होगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि आदेश में किन तीन दिनों पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए हैं।
कलेक्टर रानी बाटड़ ने जो आदेश जारी किया है उसके मुताबिक पहला सार्वजनिक अवकाश 3 फरवरी दिन को बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में रहेगा। 3 फरवरी को सोमवार है ऐसे में रविवार के बाद सोमवार को सार्वजनिक अवकाश होने से कर्मचारियों को एक साथ दो दिन की छुट्टी मिल जाएगी। दूसरा सार्वजनिक अवकाश 30 सितंबर को दशहरा पर रहेगा इस दिन मंगलवार है। वहीं तीसरा सार्वजनिक अवकाश 23 अक्टूबर को भाईदूज के उपलक्ष्य में घोषित किया गया है इस दिन गुरुवार है।