Mp news: उद्योगपति की नींद खुलने से पहले आधा सैकड़ा अफसरों ने एक साथ कुंडी खट खटाई.....
Mp news: मध्यप्रदेश के सतना जिले में आयकर विभाग की भोपाल-जबलपुर की टीम शहर में 5 जगहों पर छापामार कार्रवाई की। टीम मंगलवार सुबह 6 बजे शादी का स्टीकर लगाकर 25 से ज्यादा गाड़ियों में पहुंची। उद्योगपति की नींद खुलने से पहले आधा सैकड़ा अफसरों ने एक साथ कुंडी खट खटाई। जहां गेट खुल गए। वहां सर्चिंग शुरू हो गई।
गोशाला चौक स्थित व्यापारी ने घर का दरवाजा बंद कर लिया। ऐसे में टीम सीढ़ी लगाकर छत के सहारे अंदर पहुंची। एक साथ उद्योगपति के विभिन्न दतर, घर, कारखाना में सर्चिंग चल रही है।
जानकारी मुताबिक करोड़ों की जमीन से जुड़ा मामला है। आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी फिलहाल कार्रवाई के बारे में कुछ बताने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि कार्रवाई पूरी होने के बाद ही खुलासा किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक एक ग्रुप का इंदौर में सिविल कंस्ट्रक्शन समेत रेलवे में कई काम चल रहे हैं। इनमें से एक हुंडी कारोबारी है। साथ ही होटल और मैरिज गार्डन चल रहा है। एक ट्रेडिंग का कारोबारी है। इसी तरह एक कारोबारी के सतना, भोपाल, इंदौर, जबलपुर में कॉलेज व स्कूल है। वह पान मसाला का भी व्यवसाय कर रहा। आयकर विभाग की इन सभी के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।