MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां नेशनल हाईवे-39 में बगहा स्थित रेलवे ब्रिज में क्रैक आ गया है। वहीं से सीएम डॉ मोहन यादव का काफिला भी गुजरा था।
MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एनएच-39 में बगहा रेलवे ब्रिज पर क्रैक आ गया है। 6 अप्रैल को यहां से एक दिन के सतना-मैहर दौरे पर आए सीएम डॉ. मोहन यादव का काफिला भी इसी क्रैक ब्रिज से गुजर गया। जिसे पीडब्ल्यूडी और एनएच की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है।
दरअसल, चित्रकूट में गौरव दिवस एवं रामनवमी का उत्सव मनाकर सीएम डॉ मोहन यादव नेशनल हाईवे-39 के रास्ते रविवार की रात करीब 8 बजे बगहा-रामपुर बाघेलान होकर अमरपाटन गए थे। जब पत्रिका की टीम सोमवार की दोपहर घूरडांग की तरफ से बगहा के सी-पुल और मुंबई-हावड़ा रेलखंड के रेलवे ब्रिज से गुजरी तो वहां चार बड़े-बड़े गड्ढे नजर आए।
इसके बाद रैगांव मोड़ से लौटते वक्त रेलवे ब्रिज में क्रैक मिला। क्षतिग्रस्त स्थल पर ऊपर की ओर से नीचे का नजारा दिख रहा था। ऐसे में क्रैक ब्रिज को मोबाइल के कैमरे में कैद किया कर लिया गया।
इस पर राहगीर हरिओम वर्मा ने बताया कि इसी रास्ते से करीब 48 घंटे पहले यानी रविवार की रात मुख्यमंत्री का काफिला गुजरा था। उसमें दो दर्जन वीवीआईपी मौजूद थे। सभी की गाड़ियां क्षतिग्रस्त ब्रिज से गुजरी थीं। गनीमत थी कि कोई हादसा नहीं हुआ।
इधर, पूरे मामले पर पीडब्ल्यूडी एनएच के एसडीओ शैलेन्द्र दुबे ने कहा कि मुझे एनएच-39 के बगहा स्थित रेलवे ब्रिज के क्रैक होने की जानकारी नहीं है। मंगलवार को चेककर सुधार कराया जाएगा।