MP News: लंबे समय से बेटू बीमार चल रहा था, बेटू न ठीक से खा पा रहा था, न पानी पी पा रहा था। दिन-ब-दिन उसकी हालत बिगड़ने लगी.......
MP News: जिला पशु चिकित्सालय में रविवार को एक अनोखा मामला सामने आया, जिसने भी देखा इस मामले को देखता रह गया। चिकित्सालय में एक ऐसा तोता आया जो बीमार था। इस 20 साले के बीमार तोते की जटिल सर्जरी कर जान बचाई।
सर्जरी के बाद तोते के परिवार को चैन आया कि उनका बेटू पूरी तरीके से ठीक हो गया। लंबे समय से बेटू बीमार चल रहा था, बेटू न ठीक से खा पा रहा था, न पानी पी पा रहा था। दिन-ब-दिन उसकी हालत बिगड़ने लगी। जिससे परिवार बहुत परेशान चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक तोते के गले में 18 ग्राम का ट्यूमर था, जिसे डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर सफलतापूर्वक निकाल दिया। मुख्त्यारगंज निवासी चंद्रभान विश्वकर्मा के घर पलने वाला तोता बेटू बीमार हो गया था। उसके गले में गांठ निकली थी। उसने खाना पीना बंद किया तो परिवार को चिंता हुई, लेकिन डॉक्टरों ने सर्जरी कर तोते की जान बचा ली।
डॉक्टर बृहस्पति भारती ने बताया कि यह जिला पशु चिकित्सालय में किसी पक्षी की पहली जटिल सर्जरी थी, जो सफल रही। सर्जरी में डॉ बालेंद्र सिंह और आशुतोष का सहयोग रहा। तोते के मालिक चंद्रभान ने कहा कि उन्हें लगता था कि उनका तोता अब नहीं बचेगा लेकिन डॉक्टरों ने उनके परिवार की खुशियां लौटा दीं।