सतना

मजदूर की बेटी को फिल्म ‘मिड नाइट सन, छोरी-2’ वाली बीमारी, धूप में तिलमिला जाती है 6 साल की रामा

MP News: मिड नाइट सन, एवरीथिंग, एवरीथिंग, धूप की चोंच, एक डॉक्टर की मौत और छोरी 2, ये ऐसी फिल्में हैं जिनमें सूरज की रोशनी के प्रति संवेदनशीलता की गंभीर बीमारी दिखाई गई है। एमपी में मजदूर परिवार की बेटी भी दुर्लभ और गंभीर बीमारी से पीड़ित, इलाज के लिए तड़पती मां का दर्द...

less than 1 minute read
Sep 03, 2025
MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले में 6 साल की मासूम के लिए जानलेवा है सूरज की रोशनी(फोटो: पत्रिका)

MP News: खिलौनों से खेलने की उम्र में सकरिया गांव की 6 साल की रामा जिदंगी की जंग लड़ रही है। आंखें पूरी तरह बंद नहीं हो पातीं। आंखों में दर्द है। चेहरा झुलसा है। बोल भी नहीं पाती। कुपोषण ने शरीर को हड्डियों का ढांचा बना दिया। डॉक्टर कहते हैं, यह जन्मजात दुर्लभ बीमारी एक्सपोजर केराटाइटिस डर्मेटाइटिस (Exposure keratitis dermatitis) है।

ये भी पढ़ें

बच्चों की बल्ले-बल्ले, 4 से 13 सितंबर तक 10 दिन स्कूल की छुट्टी घोषित, ये है वजह

सूरज की रोशनी हो जाती है जानलेवा (Symptoms)

मामलासतना जिले का है इसमें सूरज की किरण भी जानलेवा बन जाती है। मां राधा केवट बताती हैं, धूप पड़ते ही रामा का चेहरा झुलस जाता है। आंखों में जलन होती है। एक टक दीवार की ओर देखते राधा कहती हैं, 6 साल की है। बोल नहीं पाती। जब रोती है..(कहते हुए गला रुंध गया) संभालते हुए कहती हैं, तब समझते हैं कि भूख लगी होगी। क्या करें, पति दिहाड़ी मजदूर हैं। घर मुश्किल से चलता है। इलाज कहां से कराएं।

एक्सपर्ट ने बताया एक्सपोजर केराटाइटिस के कारण (cause and cure)

अंधत्व निवारण कार्यक्रम के डीपीएम डॉ. पुष्पराज सिंह का कहना है, एक्सपोजर केराटाइटिस डर्मेटाइटिस कई कारणों से हो सकता है। कुपोषण भी अहम कारक है। विशेष रूप से विटामिन-ए की कमी शरीर को कई बीमारियों के प्रति संवेदनशील बना देती है। बच्ची के पास कल ही टीम पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें

गले में बाघ के नाखून पहनने पर उठा सवाल, तो कथावाचक ने क्यों लिया ‘श्रीराम’ का नाम?

Updated on:
03 Sept 2025 09:45 pm
Published on:
03 Sept 2025 10:40 am
Also Read
View All

अगली खबर