सतना

महिला अध्यक्ष को सीईओ ने फोन पर दी धमकी, ‘गोली कहीं भी चल सकती है..’ Audio Viral

mp news: जनपद सीईओ और अध्यक्ष के बीच चल रहे विवाद ने लिया बड़ा रूप, सीईओ का महिला अध्यक्ष को धमकी देते ऑडियो वायरल...।

2 min read
Apr 17, 2025

mp news: मध्यप्रदेश के सतना जिले के अमरपाटन में जनपद अध्यक्ष व जनपद सीईओ के बीच चल रहा विवाद अब धमकियों तक पहुंच गया है। जनपद सीईओ ओपी अस्थाना ने महिला अध्यक्ष माया पांडेय को रात में फोन कर गोली मारने की धमकी दी है जिसका ऑडियो वायरल हो गया है। इस धमकी के बाद अध्यक्ष माया पांडेय ने एसपी मैहर, कलेक्टर मैहर और जिला पंचायत सीईओ सतना से जनपद सीईओ ओपी अस्थाना की शिकायत भी की है।

वायरल ऑडियो सुनें-

गोली मारने की धमकी देने का ऑडियो वायरल

जो ऑडियो वायरल हुआ है उसमें जनपद सीईओ ओपी अस्थाना जनपद अध्यक्ष माया पांडेय को फोन कर उनके पति द्वारा इधर उधर शिकायत करने की बात कहते हुए कहा कि अगर दुश्मनी ही करनी है तो ठीक से की जाए। अभी अपन तो क्या है… अध्यक्ष और सीईओ की तौर पर बात कर रहे थे। अगर दुश्मनी करना है तो मुझे दिक्कत नहीं है। अब दुश्मनी में तो कुछ भी हो सकता है। कहीं गोली भी चल सकती है। कहीं भी कुछ भी हो सकता है। ठीक है न तो… वहां बता दीजिए….मेरी जिंदगी अगर बर्बाद करेंगे तो सामने वाले को मैं एकदम बर्बाद कर दूंगा। मुझे अपनी जिंदगी की परवाह नहीं है..ठीक है ।

जनपद अध्यक्ष ने की शिकायत

सीईओ ओपी अस्थाना के द्वारा धमकी देने के बाद अध्यक्ष माया पांडेय ने एसपी मैहर, कलेक्टर मैहर और जिला पंचायत सीईओ सतना से शिकायत की है। जिला पंचायत सीईओ संजना जैन का कहना है कि ये गंभीर मामला है। इस पर कलेक्टर मैहर को एसडीएम, तहसीलदार और जनपद सीईओ रामनगर की तीन सदस्यीय जांच टीम गठित करने सहित अमरपाटन सीईओ अस्थाना को जिला पंचायत कार्यालय में अटैच करने और रामनगर सीईओ को जनपद अमरपाटन का प्रभार देने का प्रस्ताव भेजा है।मैहर एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल ने पत्रिका को बताया पूरे मामले की जांच अमरपाटन एसडीओपी को सौंपी गई है।

Published on:
17 Apr 2025 09:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर