12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया सरपंच, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

Lokayukta Action: प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त खाते में डलवाने के एवज में सरपंच ने मांगी थी 20 हजार रूपये रिश्वत...।

less than 1 minute read
Google source verification
RATLAM

Lokayukta Action: हर गरीब का घर का सपना पूरा करने के लिए सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना चला रही है लेकिन इस योजना में भी रिश्वतखोर अपना खेल खेल रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के रतलाम जिले का है जहां एक सरपंच को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर सरपंच पीएम आवास योजना की किस्त के पैसे हितग्राही के खाते में ट्रांसफर कराने के एवज में रिश्वत की मांग रहा था।

पीएम आवास योजना की किस्त के बदले मांगी रिश्वत

रतलाम जिले के बिंजाखेड़ी गांव के रहने वाले आवेदक विनोद डाबी ने बताया कि उसकी मां सगुन बाई के नाम से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था। पीएम आवास की दूसरी किस्त मां के खाते में डलवाने के लिए जब ग्राम पंचायत इटावा खुर्द के सरपंच घनश्याम कुमावत के पास पहुंचा तो उसने 20 हजार रूपए रिश्वत की मांग की। पहले तो आवेदक ने रिश्वतखोर सरपंच से काफी गुजारिश की लेकिन जब सरपंच नहीं माना तो उसने उज्जैन लोकायुक्त दफ्तर में सरपंच की शिकायत की।


यह भी पढ़ें- एमपी में 2 लाख रू. की रिश्वत मांग रहा था रेंजर, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई


रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया सरपंच

आवेदक विनोद डाबी ने उज्जैन लोकायुक्त दफ्तर में शिकायती आवेदन दिया तो लोकायुक्त टीम ने शिकायक की जांच की जिसमें शिकायत सही पाई गई। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाकर गुरुवार 17 अप्रैल को आवेदक विनोद डाबी को रिश्वत के 20 हजार रूपए लेकर रिश्वतखोर सरपंच घनश्याम कुमावत के पास भेजा और जैसे ही सरपंच ने रिश्वत के रूपये लिए तो उसे रंगेहाथों धरदबोचा।


यह भी पढ़ें- जेसीबी लेकर पहुंचा ठेकेदार और थार कार को कर दिया चकनाचूर, देखें वीडियो