सतना

बेटे ने सीएम हेल्पलाइन पर की टीचर पिता की झूठी शिकायत, ये है वजह…

mp news: सीएम हेल्पलाइन पर टीचर की शिकायत मिलने के बाद स्थानीय अधिकारियों तक पहुंची शिकायत अधिकारी रह गए हैरान...।

2 min read
May 24, 2025
बेटे ने की टीचर पिता की झूठी शिकायत। फोटो- सीएम हेल्पलाइन 181

mp news: मध्यप्रदेश के मैहर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपने ही टीचर पिता की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर दी। शिकायत मिलने के बाद स्थानीय अधिकारियों को शिकायत निराकरण के लिए भेजा गया और जब अधिकारियों ने शिकायत देखी तो वो भी हैरान रह गए। इसके बाद जिस टीचर की शिकायत की गई थी उनसे बात की गई तो उन्हें बेटे की हरकत के बारे में पता चला और उन्होंने चौंका देने वाली बात बताई।

टीचर पिता की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत

मैहर जिले के अमरपाटन के रहने वाले अमित कुमार द्विवेदी नाम के युवक ने सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि गांव त्योंधरा के रूनवा विद्यालय में पदस्थ शिक्षक स्कूल में पढ़ाने के लिए नहीं आते हैं। ऐसे में आवेदक को काफी समस्या आ रही है उसकी समस्या का निराकरण किया जाए। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत हुई तो विकासखंड के अधिकारियों तक भी मामला पहुंचा और जब उन्हें शिकायत का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया तो वो भी शिकायत पढ़कर हैरान रह गए।

शराब पीने पैसे नहीं दिए तो कर दी शिकायत- टीचर पिता

इन दिनों स्कूलों में छुट्टियां चल रही हैं ऐसे में टीचर का स्कूल जाने का सवाल ही नहीं उठता। इसके बाद अधिकारी ने शिकायतकर्ता से बातचीत की तो पता चला कि वो उसी टीचर का बेटा है जिसके खिलाफ शिकायत की गई है। फिर टीचर को शिकायत के बारे में बताया गया। शिकायत का पता चलते ही टीचर ने बताया कि बेटा शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था पैसे देने से मना किया तो उसने सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत कर दी। आवेदक को समझाकर शिकायत वापस लेने के लिए कहा गया है।

Published on:
24 May 2025 03:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर