MP News: मंदिरों में वीआईपी कल्चर चिंता का विषय बन गया है। ऐसा ही मामला शारदा माता मंदिर से आया है। जहां बीजेपी का वीआईपी दर्शन को लेकर पत्र वायरल हो रहा है।
MP News: मध्यप्रदेश के मैहर में स्थित मां शारदा देवी धाम से बड़ा मामला सामने आया है। जहां वीआईपी दर्शन के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। इसका एक लेटर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें प्रभारियों के नाम और मोबाइल नंबर लिखे हुए हैं। इस लेटर की पुष्टि पत्रिका डॉट कॉम नहीं करता है।
यह वायरल पत्र बीजेपी जिलाध्यक्ष कमलेश सुहाने के नाम वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा है कि मां शारदा देवी धाम में वीआईपी दर्शन के सहयोग के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। जिनका नाम संतोष सोनी, कुलदीप तिवारी, सूर्यप्रकाश चौरासिया, जितेंद्र शुक्ला, विकास तिवारी और अंबुज द्विवेदी का नाम लिखा हुआ है।
इन दिनों मैहर माता मंदिर में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जिसके चलते काफी भीड़ देखने को मिल रही है। इसी बीच वीआईपी दर्शन पर रोक भी लगाई है, लेकिन वीआईपी दर्शन का पत्र वायरल होते ही हड़कंप मच गया है।