Ujjwala Yojana: भारत सरकार देश के राज्यों में महिलाओं को फ्री में उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर उपलब्ध कराती है। जिसका फायदा मध्यप्रदेश की महिलाओं को भी मिलता है।
Ujjwala Yojana: केंद्र सरकार से उज्ज्वला योजना के नए लक्ष्य जारी नहीं होने से मध्यप्रदेश में योजना के तहत नए गैस कनेक्शन मिलने बंद हो गए हैं। कंपनियों ने इसकी जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय को दी है। इधर, उज्ज्वला कनेक्शन के आवेदन जमा कर चुके हितग्राहियों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत शुरू कर दी है, जिन्हें अब फोर्स क्लोज किया जाएगा।
खाद्य नागरिक आपूर्ति आयुक्त सिबि चक्रवर्ती एम ने सभी जिलों के कलेक्टरों को बताया है कि गैस कनेक्शन देने वाली कंपनियों एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसीएल ने विभाग को अवगत कराया है कि उन्हें गैस कनेक्शन देने के जो लक्ष्य दिए गए थे। उसके अनुसार हितग्राहियों को उज्ज्वला गैस के कनेक्शन दिए जा चुके हैं। भारत सरकार से अब कोई नया लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है, लिहाजा जब तक नया लक्ष्य नहीं आता है, तब तक कोई कनेक्शन जारी नहीं किया जाएगा। चूंकि, उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन प्राप्त नहीं होने पर सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में शिकायत दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, लिहाजा इस स्थिति का उल्लेख करते हुए इन शिकायतों को बंद करने की कार्यवाही करें।
सीएम हेल्पलाइन पर 30 अगस्त तक नवीन गैस कनेक्शन जारी करने संबंधी 6582 शिकायतें लंबित हैं। जिन 5 जिलों से सर्वाधिक शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। उनमें टीकमगढ़ से 432, सागर से 419, छतरपुर 371, ग्वालियर 332, अशोक नगर की 299 शिकायतें शामिल हैं। इसी तरह सबसे कम शिकायतों वाले जिलों में बुरहानपुर में 5, खरगोन में 6, रायसेन 8, झाबुआ 8, पांढुर्ना 9 और इंदौर से 15 शिकायतें शामिल हैं। रीवा संभाग की स्थिति देखें तो सतना से 21, रीवा से 273, सीधी 181, सिंगरौली 126, मऊगंज 123 और मैहर की 65 शिकायतें शामिल हैं। जिन्हें अब फोर्स क्लोज किया जाएगा।