सतना

रील बनाने के लिए मालगाड़ी पर चढ़े 3 दोस्त, अचानक लगा 25 हजार वोल्ट का झटका

Mp news: तीन दोस्त मिलकर रील बना रहे थे, तभी प्रिंस हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर गिर गया।

less than 1 minute read
Mar 24, 2025
young man

Mp news: एमपी के सतना जिले में सेल्फी और रील बनाने का जुनून युवाओं पर इस कदर हावी हो गया है कि वे अपनी जान तक जोखिम में डाल रहे हैं। बीती शाम करीब छह बजे सतना रेलवे स्टेशन पर एक गंभीर घटना घटी। यार्ड में खड़ी मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर तीन युवक रील बना रहे थे, तभी एक युवक 25 हजार वोल्ट करंट वाली ओएचई वायर की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह बुरी तरह झुलस गया। घायल युवक प्रिंस चौधरी (19) को आरपीएफ ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

प्रिंस अपने दोस्तों रवि और आर्यन के साथ चोरी-छिपे यार्ड पहुंचा था। तीनों रील बना रहे थे, तभी प्रिंस हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर गिर गया। उसकी हालत नाजुक है और वह लगभग नब्बे प्रतिशत जल चुका है।

पहले भी हो चुके जानलेवा हादसे

रेलवे स्टेशन परिसर और यार्ड में मालगाड़ी और इंजन के ऊपर चढ़कर सेल्फी बनाने के चक्कर में करंट लगने से युवकों की मौत और घायल होने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। ऐसी पांच-छह घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। बीते साल अक्टूबर में सोहावल के एक नाबालिग लड़के की ऐसी ही घटना में मौत हो गई थी।

आरपीएफ प्रभारी बब्बन लाल ने बताया कि पूर्व की घटनाओं के बाद स्टेशन परिसर में रील बनाने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई थी। इसके साथ ही घटनाओं को रोकने के लिए अभियान भी चलाया गया था, लेकिन लोग फिर भी जान जोखिम में डालकर ऐसा कर रहे हैं।

Published on:
24 Mar 2025 04:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर