Youth stabbed to death: मध्य प्रदेश के सतना में दिन दहाड़े दो युवकों पर कुछ अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई।
Youth stabbed to death: मध्य प्रदेश के सतना से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ट्रांसपोर्ट नगर में सोमवार देर रात खौफनाक वारदात हुई, जहां दो युवकों पर बेरहमी से चाकू से हमला कर दिया गया। इस हमले में 27 साल के शुभम बरगाही की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि राजू वर्मन गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोलगवां थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में यह हमला उस वक्त हुआ, जब दोनों युवक अपने काम से लौट रहे थे। अचानक घात लगाए हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिए। शुभम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लहूलुहान राजू को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह हत्या पूरी तरह से सोची-समझी साजिश थी। उनका कहना है कि शुभम की कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही थी, जिसके चलते उसे निशाना बनाया गया। परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
इस खूनी वारदात के बाद ट्रांसपोर्ट नगर में तनाव का माहौल बन गया है। लोगों में गुस्सा है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।