पत्रिका के संस्थापक श्रद्धेय कर्पूरचंद्र कुलिश के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक जून को सवाईमाधोपुर में 'स्त्री देह से आगे' विषय विवेचन कार्यक्रम आयोजित होगा।
सवाईमाधोपुर@ पत्रिका. पत्रिका के संस्थापक श्रद्धेय कर्पूरचंद्र कुलिश के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक जून को सवाईमाधोपुर में 'स्त्री देह से आगे' विषय विवेचन कार्यक्रम आयोजित होगा। यह कार्यक्रम शहर के रणथम्भौर रोड स्थित सैंचुरी रिसॉर्ट में सुबह 10 बजे से होगा।
कार्यक्रम को पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में सवाईमाधोपुर सहित करौली, टोंक, दौसा, गंगापुरसिटी, हिण्डौनसिटी की गृहिणियां, अधिकारी-कर्मचारी महिलाएं व छात्राएं शामिल होंगी। कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह बना हुआ है।