11 हजार केवी विद्युत लाइन की चपेट में आए दंपत्ति-राजनगर कॉलोनी का मामलासवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय पर राजनगर कॉलोनी में 11 हजार केवी विद्युत लाइन में करंट लगने से पति की मौत हो गई तो पत्नी पूरी झुलस गई। गंभीर हालत में पत्नी को सामान्य चिकित्सालय से जयपुर रैफर कर दिया। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के […]
11 हजार केवी विद्युत लाइन की चपेट में आए दंपत्ति
-राजनगर कॉलोनी का मामला
सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय पर राजनगर कॉलोनी में 11 हजार केवी विद्युत लाइन में करंट लगने से पति की मौत हो गई तो पत्नी पूरी झुलस गई। गंभीर हालत में पत्नी को सामान्य चिकित्सालय से जयपुर रैफर कर दिया।
जिला अस्पताल पुलिस चौकी के अनुसार मृतक बत्तीलाल(30) पुत्र बाबूलाल मीना निवासी भगवानपुरा (टोंक) है, जबकि उसकी पत्नी रामकली(28)पत्नी बत्तीलाल करंट की चपेट में आने से पूरी तरह झुलस गई। दोनों दंपत्ति राजनगर कॉलोनी में एक मकान में पहली मंजिल पर किराए से रहते है। रविवार अपराह्न साढ़े तीन बजे वह अपनी छत से कपड़े उठा रही थी। इसी दौरान छत से करीब से जा रही 11 हजार केवी विद्युत लाइन के छूने से करंट लग गया। करंट लगने के बाद महिला चिल्लाई तो पति दौडकऱ पहुंचा और उसकी पत्नी को बचाने का प्रयास किया तो दोनों को करंट का तेज झटका लगा और दोनों बेहोश हो गए। सूचना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने एम्बुलेंस को फोन कर मौके पर बुलाया। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों दंपत्तियों को सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया। इस दौरान चिकित्सकों ने बत्तीलाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी पत्नी को भी गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया।
मकान के छज्जे के बाहर निकल रही लाइन
राजनगर में करीब एक दर्जन से अधिक मकानों के बाहर से 11 हजार केवी की विद्युत लाइन निकल रही है। जिस घर में हादसा हुआ है, उसमें मकान से भी काफी करीब से विद्युत लाइन गुजर रही है। अपराह्न साढ़े तीन बजे महिला अपने छत के आगे कपड़े उठा रही थी, तभी 11 हजार केवी विद्युत लाइन की चपेट में आ गई। महिला के चिल्लाने पर पति व अन्य लोग भी दौडकऱ पहुंचे। बत्तीलाल ने अपनी पत्नी को बचाने का प्रयास किया तो खुद करंट की चपेट में आ गया।