सवाई माधोपुर

Rajasthan: सुरक्षा कवच व ऑपरेशन एंटी वायरस का दिखा असर, यहां एक साल में इतना घटा साइबर अपराध का ग्राफ

Patrika Raksha Kavach: सवाईमाधोपुर जिले में पुलिस के एंटी वायरस अभियान और राजस्थान पत्रिका के सुरक्षा कवच अभियान का असर दिखने लगा है।

2 min read
Photo Source: Meta AI

Sawai Madhopur News: सवाईमाधोपुर जिले में पुलिस के एंटी वायरस अभियान और राजस्थान पत्रिका के सुरक्षा कवच अभियान का असर दिखने लगा है। बिना मेहनत मालामाल होने वाले साइबर अपराधियों पर पुलिस का चाबुक चल रहा है। वहीं जनता भी जागरूक हुई है।

यही वजह है कि बीते एक साल में जिले में साइबर अपराध का ग्राफ घटा है। यह ग्राफ घट कर करीब 40 प्रतिशत से कम रह गया है। जिले में एक साल पहले साइबर अपराध के 236 हॉट स्पॉट चिह्नित किए थे। यहां पुलिस ने खूब कार्रवाई की, जिससे यह संख्या घटकर केवल 90 रह गई है। इससे साइबर अपराधों में भी कमी आई है।

ये भी पढ़ें

नैनीताल-कैंची धाम जाने वालों के लिए खुशखबरी, स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाई; राजस्थान के इन स्टेशनों पर रुकेगी

प्रदेश में पांचवें पायदान पर आया जिला

साइबर अपराधों पर लगाम कसने का परिणाम है कि पूरे प्रदेश में सवाईमाधोपुर जिला पांचवें पायदान पर पहुंच गया है। नई तकनीक के उपयोग से साइबर अपराध पर लगाम लगाने में काफी हद तक पुलिस को सफलता मिली है। जिले की पुलिस को लगातार दबिश और मेहनत के कारण यह उपलब्धि मिली है। ऐसे में जिले का ग्राफ घटकर सौ के नीचे आ गया है।

भारी पड़ा सुरक्षा कवच व ऑपरेशन एंटी वायरस

साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन ने ऑपरेशन एंटी वायरस एवं राजस्थान पत्रिका की ओर से सुरक्षा कवच अभियान चलाया जा गया। दोनों ही अभियान साइबर ठगों पर भारी पड़े हैं। इन अभियानों से प्रेरित होकर कई लोगों में जागरूकता आई है और साइबर ठगी से बचे हैं। वहीं पुलिस की कार्रवाइयों से अपराधों के ग्राफ में भी गिरावट आई है।

सलाखों के पीछे पहुंचाएं 260 लोग

जानकारी के अनुसार ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान में पुलिस ने पिछले एक साल में 150 एफआइआर दर्ज की है। इस दौरान 260 लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। इन मामलों में पुलिस ने 372 फोन, 17 दोपहिया वाहन एवं 11 चौपहिया वाहनों को जब्त किया।

जारी रहेगी कार्रवाई

लगातार पुलिस की कार्रवाई से पिछले एक साल के दौरान जिले में साइबर अपराध घटकर 40 फीसदी तक रह गए है। प्रदेश में साइबर अपराधों के मामले में जिला 5वें पायदान पर है। आगे भी साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
ममता गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, सवाईमाधोपुर

ये भी पढ़ें

दौसा में दहशत! रिहायशी इलाके में घुसा लेपर्ड, 20 मिनट तक घर की छत पर घूमता रहा

Also Read
View All
Ranthambore Tiger Reserve : राहुल-प्रियंका सहित गांधी-वाड्रा परिवार ने पूरे दिन होटल में किया विश्राम, सोनिया गांधी रणथंभौर नहीं पहुंची

परिवार संग रणथंभौर पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा, जानें यहां घूमने लायक 5 शानदार जगह

Ranthambore: क्षेत्राधिकार को लेकर मां-बेटी के बीच संघर्ष, चली आ रही परंपरा; अधिकतर मां ने ही छोड़ा अपना क्षेत्र

प्रियंका गांधी वाड्रा परिवार के साथ पहुंची रणथंभौर, बेटे रेहान भी साथ मौजूद, 4 दिन रुकने का है कार्यक्रम

सवाईमाधोपुर: पानी की टंकी के पास मृत मिला नर पैंथर, पैर में चोट, फोरेंसिक जांच के लिए भिजवाए नमूने

अगली खबर