त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर दो लेपर्ड भिड़े, दोनों के बीच करीब डेढ़ से 2 मिनट तक जमकर लड़ाई हुई
राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के टाइगर रिजर्व में कई बार बाघ आमने-सामने होते हुए देखे गए हैं, लेकिन इस बार रणथंभौर में दो लेपर्ड के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। इस पूरे नजारे को देखकर यहां मौजूद पर्यटक और श्रद्धालु रोमांचित हो उठे। लोगों ने इस पूरे नजारे को अपने कमरे में कैद कर लिया।
दरअसल बुधवार को श्रद्धालु त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर दो लेपर्ड दिखाई दिए। दोनों लेपर्ड एक दूसरे को आमने-सामने देखकर असहज हो उठे और हमलावर हो गए। इस दौरान लेपर्ड के बीच करीब डेढ़ से 2 मिनट तक जमकर लड़ाई हुई।
इसके बाद दोनों लेपर्ड ने जंगल का रुख किया। इस पूरी घटना को देखने के लिए मौके पर सुरक्षा को ताक पर रखकर लोगों की भीड़ लग गई। उल्लेखनीय है कि रणथंभौर में अक्सर बाघों को आमने-सामने होते हुए देखा जाता रहा है।
यह वीडियो भी देखें
रणथंभौर टाइगर रिजर्व में लेपर्ड की संख्या 100 से ज्यादा है। रणथंभौर की आरओपीटी, कुंडेरा, फलौदी और खंडार रेंज में लेपर्ड अच्छी तादाद में है। यहां पर्यटको को टाइगर के साथ लेपर्ड की भी साइटिंग होती है।