सवाई माधोपुर

Rajasthan: ईद की खुशियां मिनटों में खाक: खाना बनाते समय घर में लगी आग, मची चीख पुकार

सवाई माधोपुर में ईद के दिन एक मुस्लिम परिवार के घर में आग लग गई, ऐसे में ईद की खुशियां काफूर हो गईं। पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह से आग पर युवकों ने काबू पाया।

less than 1 minute read
Representative Image

सवाई माधोपुर। मलारना डूंगर से ईद के मौके पर खाना बनाते समय आग लगने की खबर सामने आई है। शनिवार दोपहर कस्बे के साईं मोहल्ले में अचानक रसोई गैस सिलेंडर भभक गया। इससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय युवाओं ने हिम्मत दिखाते हुए करीब 20 मिनट बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान एक युवक का हाथ झुलस गया।

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर सगीर का परिवार रसोई गैस सिलेंडर पर खाना बना रहा था। इस दौरान अचानक सिलेंडर भभकने से आग की लपटें उठने लगी। घबराहट में महिलाएं और बच्चे बचाव के लिए चिल्लाने लगे। शोर शराबा सुनकर दूसरे कमरे में सो रहा बड़ा बेटा असलम दौड़ कर आया और कम्बल गीला कर सिलेंडर पर डाला।

मोहल्ले के लोग चीख-पुकार सुनकर दौड़े

कंबल डालने के बाद कुछ देर के लिए आग थोड़ा शांत हुई, लेकिन जैसे ही कम्बल हटाया तो आग और भड़क गई। इस दौरान मोहल्ले के लोग भी मदद के लिए दौड़े। असलम के साथ छोटा भाई अकरम, पड़ोसी तसकील शाह, शकील, क़याम उर्फ नाजो मदद को आगे आए और जैसे तैसे सिलेंडर को घर से बाहर खींचा।

लोगों ने छत से डाला पानी

सिलेंडर को बाहर करने के दौरान आग की लपटों से असलम के हाथ झुलस गए, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। कम्बल गीले कर एक के बाद एक डालते रहे। पड़ोस के घरों की छतों से भी पानी डाला। करीब 20 मिनट बाद आग शांत हुई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। असलम ने बताया कि आग से एक वाशिंग मशीन, मकान की वायरिंग, 6 जोड़ी जूते और कई सामान जलकर राख हो गए।

Updated on:
07 Jun 2025 10:02 pm
Published on:
07 Jun 2025 09:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर