गंगापुरसिटी. उपखण्ड क्षेत्र की जनता पानी की समस्या के निराकरण के लिए प्रशासन के पास गुहार लगाने पहुंचती है, लेकिन प्रशासन खुद के परिसर में सरकारी स्तर पर पीने के पानी की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है। प्रशासन खुद सामाजिक संस्थाओं के भरोसे है। इसका ही नमूना है कि मिनी सचिवालय में सामाजिक संस्था […]
गंगापुरसिटी. उपखण्ड क्षेत्र की जनता पानी की समस्या के निराकरण के लिए प्रशासन के पास गुहार लगाने पहुंचती है, लेकिन प्रशासन खुद के परिसर में सरकारी स्तर पर पीने के पानी की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है। प्रशासन खुद सामाजिक संस्थाओं के भरोसे है। इसका ही नमूना है कि मिनी सचिवालय में सामाजिक संस्था की ओर से प्याऊ और चिलर लगाया हुआ है। जिससे परिसर में अपने कार्य से आने वाले फरियादियों की प्यास बुझती है। इतना ही नहीं, उसमें पानी भी सामाजिक संस्थाएं और समाजसेवी अपने स्तर पर ही टैंकर डलवाते हैं। ऐसे में प्रशासन भी लाचार दिखाई पड़ रहा है। यह भी सोचनीय प्रश्न है कि प्रशासन के पास ही क्षेत्र में पर्याप्त जलापूर्ति कराने तथा टैंकर डलवाने की शक्तियां हैं। साथ ही मॉनिटरिंग भी प्रशासनिक स्तर पर की जाती है। लेकिन खुद के परिसरों में फरियादियों को पानी नहीं मिल पाता है।
अन्य सरकारी कार्यालयों में भी यही हालात
ऐसा नहीं है कि यह समस्या केवल मिनी सचिवालय तक सीमित हो, बल्कि अन्य सरकारी कार्यालयों में भी यही हालात हैं। इतना ही नहीं, खुद के आवासों में भी पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है। इनमें चाहे सरकारी जिला अस्पताल हो या फिर कोतवाली थाना। सरकारी स्कूल हो या नगरपरिषद के अधीन निजी बस स्टैण्ड का मामला। सभी जगह सामाजिक एवं निजी संस्थाओं की ओर से प्याऊ लगाई हुई है। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर भी सामाजिक संस्थाएं ही आगे आई हैं। नगरपरिषद की ओर से कहीं भी सरकारी स्तर पर प्याऊ नहीं लगवाई गई है।
इन संस्थाओं ने लगवाई हुई है प्याऊ
सरकारी महकमों में आने वाले फरियादियों के लिए प्रशासन के आग्रह पर सामाजिक संस्थाओं ने प्याऊ लगवाई हुई है। इनमें मिनी सचिवालय में मानव सेवा संस्थान, सरकारी चिकित्सालय में श्याम परिवार के सदस्य व पार्षद पदम जोशी तथा राजेन्द्र मोदी, थाना परिसर में अपना घर सेवा समिति, स्कूल परिसर में भारत विकास परिषद, निजी बस स्टैण्ड पर निजी बस ऑपरेटर्स संघ ने प्याऊ लगवाई है।
इनका कहना है
मिनी सचिवालय में नल कनेक्शन है, लेकिन पाइप लाइन दब रही है, जिसे सही कराना है। अब गर्मी आ गई है। टैंकर से भरवा देंगे।
रामकेश मीना, अधिशासी अभियंता, जलदाय विभाग।
इनका कहना है
सभी सरकारी कार्यालयों में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। जिससे फरियादियों के लिए भी राहत मिल सके।
बृजेन्द्र मीना, उपखण्ड अधिकारी, गंगापुरसिटी।