सवाई माधोपुर

Rajasthan Politics: अपने इस्तीफे को लेकर डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने कही ऐसी बड़ी बात, पीएम मोदी का भी किया जिक्र

Rajasthan Politics: किरोड़ीलाल मीना ने सुनाई मन की पीड़ा, कहा- मंत्री बनने के बाद मैं शिखंडी बन गया, शक्ति गायब हो गई

less than 1 minute read

Rajasthan News: डॉ. किरोड़ीलाल मीना (Kirodi Lal Meena) रविवार को शहर के मानटाउन क्षेत्र में चल रही रामकथा में पहुंचे। इस मौके पर डॉ. किरोड़ी ने रामकथा के मंच से कहा कि मंत्री बनने के बाद वे शिखंडी बन गए, जो करने की शक्ति थी वो भी गायब हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि वे कोई राजनीतिक भाषण नहीं दे रहे, बल्कि जो मन में पीड़ा है, उसे व्य€त कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय उन्होंने पीएम मोदी से कहा था कि वे पूर्वी राजस्थान की सातों सीटें जिताएंगे, लेकिन जहां से वे एमएल हैं, वह सीट भी हार गए। इसके बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया भी, लेकिन उनका इस्तीफा स्वीकार ही नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे सच्चे मन से जनता की सेवा करना चाहते हैं। इसलिए इस्तीफा दिया।

बता दें कि प्रदेश सरकार में मंत्री पद के गठन के समय से डॉ. किरोड़ीलाल को जब पद मिला तो कई दिनों तक उन्होंने किसी से बातचीत नहीं की थी। तब भी मंत्री पद को लेकर उनकी नाराजगी सामने आई थी।

Also Read
View All
Rajasthan: राजस्थान में जिंदा जल गईं दो सगी बहनें, शव देखकर माता-पिता का कलेजा फटा, परिवार में कोहराम

Cheetah Corridor : रणथम्भौर से मुकुंदरा तक बनेगा चीता कॉरिडोर, राजस्थान में वाइल्ड लाइफ टूरिज्म में आएगा बड़ा बूम

Unique Love Story: प्यार ने तोड़ी सरहदों की दीवार, राजस्थान का दुल्हा वियतनाम से लाएगा दुल्हनिया; ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

राजस्थान में अनोखी घटना, बारात की बस में घमासान, सीट पर बैठने के लिए बाराती ने कर दिया बाराती का मर्डर, दूल्हा बोला…

Indian Railways: जयपुर से इस शहर के लिए मेमू ट्रेन चलाने की मांग, चले तो हजारों यात्रियों को मिले लाभ

अगली खबर