सवाई माधोपुर

Road Accident: 4 बार पलटने के बाद गहरी खाई में गिरी कार, मामा-भांजे की दर्दनाक मौत, एयरबैग खुलने के बाद भी नहीं बची जान

Sawai Madhopur Road Accident: बौंली उपखंड क्षेत्र के निकट दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बौंली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।

2 min read
हादसे के बाद क्ष​तिग्रस्त कार। फोटो: पत्रिका

सवाई माधोपुर। बौंली उपखंड क्षेत्र के निकट दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बौंली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई। इनमें कमल गोहिल (35) निवासी बड़ौदा, गुजरात की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि कार सवार में तेजस्वी सोलंकी, निवासी भावनगर, गुजरात की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार पिलर नंबर 246 के पास एक अज्ञात वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार चार पलटी खाते हुए क्षतिग्रस्त हालत में आठ लेन हाईवे की दोनों साइड की सड़कों के बीच बनी खाई में जा गिरी। हादसे में गाड़ी के दोनों एयरबैग खुलने के बावजूद कार सवारों की जान नहीं बच पाई।

ये भी पढ़ें

“वो काम पर गया है अब वापस नहीं लौटना चाहिए…” पत्नी का एक फोन कॉल और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बिछ गई पति की लाश!

सूचना मिलने पर बौंली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कार में सवार कमल गोहिल (35) निवासी बड़ौदा, गुजरात की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि एक अन्य सवार तेजस्वी सोलंकी (32) पुत्र महेश मोची निवासी भावनगर, गुजरात गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने मृतक और घायल को बौंली सीएचसी पहुंचाया। वहां से घायल को गंभीर स्थिति में जयपुर रैफर किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। क्षतिग्रस्त कार को चलने योग्य न होने के कारण रेस्ट एरिया में खड़ा कर दिया गया। दुर्घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक थे मामा-भांजा

कार में सवार कमल गोहिल (35) अविवाहित थे और अपने भांजे तेजस्वी सोलंकी के साथ यात्रा कर रहे थे। तेजस्वी अपने परिवार का इकलौता बेटा था। वह स्क्रैप का व्यवसाय करता था। उसकी दो छोटी बेटियां हैं, जो हादसे के बाद बार–बार फोन कर पापा के आने को लेकर पूछ रही हैं। तेजस्वी अपने मामा के साथ पानीपत, हरियाणा से गुजरात लौट रहा था।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में यहां बन रहा 86KM लंबा सुपर एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से सीधा जुड़ेगा; सफर होगा आसान

Also Read
View All

अगली खबर