सवाई माधोपुर

24 शादियां कर लीं लेकिन कुछ नहीं हुआ, 25वीं करते ही उड़ गए होश, उसे उम्मीद नहीं थी ऐसा करेगा दूल्हा

Sawai Madhopur News: उसने तीन मई को पुलिस को बताया कि सुनीता और विष्णु नाम के दो लोगों ने उससे संपर्क किया और बताया कि अनुराधा नाम की युवती है उससे शादी करा सकते हैं।

2 min read
bride demo pic

Rajasthan News: गैंग बनाकर दूल्हों को फंसाना और उसके बाद वारदात कर फरार हो जाना, मानों ये व्यापार हो गया। इसी तरह का एक और केस राजस्थान के सवाई माधोपुर में सामने आया है। मानटाउन थाना पुलिस ने जो दुल्हन पकड़ी है उसने इतनी शादियां कर डालीं जितने तो लोगों की वार्डरोब में ड्रेसेज तक नहीं होती। यानी वह कपड़ों की तरह दूल्हे बदलती चली गई। 24 शादियां करने के बाद भी उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाया तो उसने 25वीं भी कर ली। शादी के दो सप्ताह में ही फरार हो गई। इस बार दूल्हे ने केस किया और पुलिस ने भी साथ दिया। उसे पकड़ लिया गया।

मानटाउन थाना पुलिस ने बताया कि 23 साल की लुटेरी दुल्हन अनुराधा को अरेस्ट किया गया है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, लेकिन कुछ दिनों से एमपी में रह रही है। उसने हाल ही में विशाल नाम के एक युवक के साथ शादी की थी। यह उसकी 25वीं शादी थी। बकायदा खुद की गैंग के साथ दूल्हे और उसके परिवार को फंसाया और शादी करने के 12 दिन बाद जेवर, कैश और लाखों का फटका लगाने के बाद वह फरार हो गई।

इस बार विष्णु नाम के दूल्हे ने केस दर्ज कराया, जो कि मानटाउन इलाका सवाई माधोपुर का रहने वाला था। उसने तीन मई को पुलिस को बताया कि सुनीता और विष्णु नाम के दो लोगों ने उससे संपर्क किया और बताया कि अनुराधा नाम की युवती है उससे शादी करा सकते हैं। 20 अप्रेल को न्यायालय परिसर में शादी कराई। इससे पहले दो लाख रुपए ले लिए और शादी के बाद भी कुछ पैसा लिया। दो मई को दुल्हन अनुराधा फरार हो गई और पूरा घर साफ कर गई। घर वालों के खाने में उसने नींद की गोलियां मिलाई थी। उसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने पता किया तो जानकारी मिली की अनुराधा वापिस भोपाल पहुंच चुकी है।

इस बार पुलिस ने जाल बिछाया और अपने ही किसी आदमी को अविवाहित बताते हुए शादी के लिए सुनीता और विष्णु से शादी के लिए संपर्क किया। भोपाल में उनकी मुलाकात अनुराधा से करा दी गई और वह शादी के लिए तैयार हो गई। लेकिन पुलिस ने अनुराधा को अरेस्ट कर लिया। पता चला कि भोपाल में पूरी गैंग है जो कई राज्यों में इसी तरह से शादियां कराती है। अब तक अनुराधा ने ही 25 शादियां कर ली। शादी के बाद जल्द से जल्द जेवर और कैश लेकर वह फरार हो जाती। शादी करने के लिए अलग से पैसे लेते थे।

Published on:
20 May 2025 08:19 am
Also Read
View All

अगली खबर