सवाई माधोपुर

Ras Transfer List 2024: सवाईमाधोपुर-गंगापुरसिटी जिले में कई RAS इधर-उधर, ज्यादातर SDM बदले

मलारना डूंगर में एसडीएम बद्रीनारायण बिश्नोई का तबादला सेडवा बाड़मेर किया गया है। नादौती में नावा डीडवाना-कुचामन से विश्वमित्र मीना को रिक्त पद पर लगाया है। देखें पूरी तबादला सूची-

less than 1 minute read

Ras Transfer List 2024: गंगापुरसिटी। राज्य सरकार की ओर से आरएएस की जम्बो तबादला सूची में सवाईमाधोपुर व गंगापुरसिटी जिले में कई आरएएस अधिकारियों को इधर-उधर किया है। सवाईमाधोपुर में एसडीएम अनिल कुमार चौधरी के स्थान पर किशनगढ़ रेनवाल से अभिमन्यु सिंह कुंतल को लगाया है।

मलारना डूंगर में एसडीएम बद्रीनारायण बिश्नोई का तबादला सेडवा बाड़मेर किया गया है। नादौती में नावा डीडवाना-कुचामन से विश्वमित्र मीना को रिक्त पद पर लगाया है। बामनवास एसडीएम अंशुल सिंह को डीग एडीएम लगाया है। उनके स्थान पर सैंथल दौसा से नरेन्द्र कुमार मीना प्रथम को लगाया है।

वहीं गंगापुरसिटी में एसडीएम अनूपसिंह के स्थान पर नगर विकास न्यास सवाईमाधोपुर से बृजेन्द्र सिंह मीना को लगाया है। अनूपसिंह को वजीरपुर एसडीएम लगाया है। वहीं सवाईमाधोपुर में सहायक निदेशक लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वयक विभाग रुबी अंसार को इसी पद पर करौली लगाया है।

इसी प्रकार गंगापुरसिटी में एडीएम रवि वर्मा के स्थान पर रजिस्ट्रार बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय से रामकिशोर मीना को लगाया है। रवि वर्मा को सीईओ बूंदी लगाया है। बौंली एसडीएम विनिता स्वामी को गोविंदगढ़ अलवर भेजा है। वहीं टोडाभीम से एसडीएम सुनीता मीना को किशनगढ़ रेनवाल लगाया है। उनके स्थान पर बारां से पूजा मीना को एसडीएम लगाया है। इसी प्रकार सवाईमाधोपुर में रिक्त पड़ी आरएए की सीट पर लक्ष्मीकांत बालोत को लगाया गया है।

Updated on:
07 Sept 2024 11:20 am
Published on:
07 Sept 2024 11:18 am
Also Read
View All

अगली खबर