रणथम्भौर के जोन दो में एक बाघ या फिर बाघिन ने सांभर का शिकार किया था। इस दौरान एक चालक पर्यटकों को बाघ की साइटिंग कराने के लिए जिप्सी को बाघ के समीप ले गया।
Recording Tiger Hunting In Ranthambore: सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर में पर्यटकों को भ्रमण के दौरान बाघ-बाघिन की जमकर साइटिंग हो रही है। लेकिन साइटिंग के लिए पार्क भ्रमण के नियमों को भी खुलेआम ताक पर रखा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार गत दिनों रणथम्भौर के जोन दो में एक बाघ या फिर बाघिन ने सांभर का शिकार किया था। सुबह की पारी में पार्क भ्रमण पर गए पर्यटकों ने इस नजारे को देखा और कैमरे में भी कैद किया।
इस दौरान एक चालक पर्यटकों को बाघ की साइटिंग कराने के लिए जिप्सी को बाघ के समीप ले गया। यह फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। ऐसे में हादसे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल टाइगर कनजर्वेशन अथॉरिटी ऑफ इण्डिया (एनटीसीए) की ओर से पार्क भ्रमण के दौरान टाइगर साइटिंग के लिए कुछ गाइडलाइन जारी की गई है।
इसके तहत पर्यटन वाहन की बाघ-बाघिन से कम से कम 20 से 30 मीटर तक की दूरी होनी चाहिए। लेकिन पर्यटकों को खुश करने के लिए कुछ चालक बाघ या बाघिन के समीप जिप्सी या अन्य पर्यटन वाहन को खड़ा कर देते हैं। इन पर वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।