
अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़। फोटो: पत्रिका
सवाईमाधोपुर। पुराने शहर स्थित टोंक-चिरगांव नेशनल हाईवे 552 पर शुक्रवार शाम को भोमिया जी की टेक के पास दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार एक बाइक पर राजू पुत्र बबलू गुर्जर निवासी कुशालीपुरा और गोलू सैनी पुत्र बबलू सैनी सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर कैलाश पुत्र नारायण बैरवा निवासी गंगानगर थाना खंडार अपनी पत्नी के साथ सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों लोग गंभीर घायल हो गए।
इस दौरान रणथंभौर टाइगर रिजर्व के खंडार रेंजर शैलेश अग्रवाल अपने स्टाफ के साथ वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने तुरंत सभी घायलों को वन विभाग के सरकारी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने कैलाश को मृत घोषित कर दिया।
रेंजर शैलेश अग्रवाल ने बताया कि वे खंडार लौट रहे थे, तभी भोमियाजी की टेक पर शोरगुल सुनाई दिया। मौके पर पहुंचकर उन्होंने घायलों को देखा और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों की देखरेख में दो अन्य घायलों की जान बचाई जा सकी।
Published on:
06 Dec 2025 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
