सवाई माधोपुर

Sawai Madhopur: गलवा नदी की रपट पर बही ट्रैक्टर-ट्रॉली, दूसरे दिन 20 मीटर दूर मिला चालक का शव

चौथकाबरवाड़ा तहसील क्षेत्र के जगमोदा-शेरसिंहपुरा मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। यहां गलवा नदी की रपट पार करते समय एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बह गई। साथ में चालक भी तेज बहाव में बह गया।

less than 1 minute read

Galwa River Incident: सवाईमाधोपुर। चौथकाबरवाड़ा तहसील क्षेत्र के जगमोदा-शेरसिंहपुरा मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। यहां गलवा नदी की रपट पार करते समय एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बह गई। साथ में चालक भी तेज बहाव में बह गया। रातभर चले सर्च ऑपरेशन के बावजूद उसका पता नहीं चल सका। रविवार सुबह एसडीआरएफ टीम ने युवक का शव रपट से करीब 20 मीटर दूर से बरामद किया। मृतक की पहचान रिंकेश उर्फ गोलू मीणा (18) पुत्र गुलकेश मीणा निवासी कुस्तला के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी हीरालाल मीणा ने बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे रिंकेश उर्फ गोलू ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जगमोदा से शेरसिंहपुरा की ओर जा रहा था। इस दौरान गलवा नदी की रपट पर पानी का बहाव तेज था। रपट पार करते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी में बह गई। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा।

ये भी पढ़ें

चालक ने यात्रियों की जान जोखिम में डाली; तेज बहाव में फंसी रोडवेज बस, ग्रामीणों की मदद से सवारियों को निकाला

अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन में आई परेशानी

रात को अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन में सफलता नहीं मिल सकी। रविवार सुबह एसडीआरएफ टीम को बुलाकर पुन: सर्च अभियान शुरू किया गया, जिसके बाद युवक का शव बरामद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह व तहसीलदार नीरज सिंह ने लोगों से नदी, नालों व रपटों पर पानी अधिक होने की स्थिति में पार न करने की अपील की है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के पाली में दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश, स्कूलों की छुट्टी, रेलवे ट्रैक पर भरा पानी; दो ट्रेनों का बदला रूट

Also Read
View All

अगली खबर