सवाई माधोपुर

पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत, पकड़ने को पहाड़ पर लगाया पिंजरा

वनविभाग ने पैंथर रेस्क्यू स्थान चिह्नित कर थडोली पंचायत भवन के पीछे पहाड़ पर पिंजरा लगाया। वन विभाग की टीम अब कार्रवाई में जुटी हुई है।

less than 1 minute read
Photo- Patrika

सवाईमाधोपुर/पीपलवाड़ा। बौंली उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत थडोली के पहाड़ पर इन दिनों पैंथर का मूवमेंट बना हुआ है। इससे ग्रामीणों में दहशत है। राजस्थान पत्रिका में 8 जुलाई के अंक में 'पंचायत थडोली के पहाड़ पर लगातार पैंथर का मूवमेंट रहने से लोगों में दहशत' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद वनविभाग ने सोमवार को पैंथर रेस्क्यू स्थान चिह्नित कर थडोली पंचायत भवन के पीछे पहाड़ पर पिंजरा लगाया। वन विभाग की टीम अब कार्रवाई में जुटी हुई है।

बता दें कि यहां पैंथर का मूवमेंट काफी महीनों से बना हुआ है। ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग को जानकारी दी, लेकिन वन विभाग की टीम बिना कार्रवाई बैरंग लौट गई। बीच में पैंथर ने यहां पालतू जानवरों के शिकार भी किए। अब एक बार फिर से पैंथर दिखने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी है।

ये भी पढ़ें

इस उपाय ने छीन ली 38 साल के युवक की मर्दानगी, यौन शक्ति खत्म, मामला दर्ज… ऐसी गलती से बचें, क्या कहते हैं डॉक्टर ?

इनका कहना है...

ग्रामीणों ने अधिकारियों को पैंथर मूवमेंट की जानकारी दी थी। अधिकारियों के निर्देश के बाद थडोली-बंधावल में पैंथर का मूवमेन्ट चिह्नित कर पिंजरा लगाया है। वनविभाग की टीम इसे पकड़ने में जुटी है।

भूपेन्द्र सिंह जादौन, फोरेस्टर बौंली

पहाड़ पर पैंथर का मूवमेंट बना हुआ है। जिससे ग्रामीणों में दहशत थी। वन विभाग ने पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है। वन विभाग की टीम वन्य जीव निगरानी में लगी हुई है।

कजोड़ी गुर्जर, प्रशासक।

ये भी पढ़ें

Govt School : राहत की खबर, मंत्री दिलावर बोले- 10 अगस्त तक हर बच्चे के हाथ में होंगी किताबें

Published on:
15 Jul 2025 02:28 pm
Also Read
View All
Ranthambore Tiger Reserve : राहुल-प्रियंका सहित गांधी-वाड्रा परिवार ने पूरे दिन होटल में किया विश्राम, सोनिया गांधी रणथंभौर नहीं पहुंची

परिवार संग रणथंभौर पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा, जानें यहां घूमने लायक 5 शानदार जगह

Ranthambore: क्षेत्राधिकार को लेकर मां-बेटी के बीच संघर्ष, चली आ रही परंपरा; अधिकतर मां ने ही छोड़ा अपना क्षेत्र

प्रियंका गांधी वाड्रा परिवार के साथ पहुंची रणथंभौर, बेटे रेहान भी साथ मौजूद, 4 दिन रुकने का है कार्यक्रम

सवाईमाधोपुर: पानी की टंकी के पास मृत मिला नर पैंथर, पैर में चोट, फोरेंसिक जांच के लिए भिजवाए नमूने

अगली खबर