माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) भोपाल की बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा के साथ ही अब जल्द मूल्यांकन शुरू होगा। सीहोर के एकमात्र शासकीय एक्सीलेंस स्कूल में होने वाले मूल्याकंन को करने करीब 350 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। जिनको 9 मार्च को एक्सीलेंस स्कूल में कैसे क्या कॉपियों को जांचना और किन सावधानियों को […]
माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) भोपाल की बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा के साथ ही अब जल्द मूल्यांकन शुरू होगा। सीहोर के एकमात्र शासकीय एक्सीलेंस स्कूल में होने वाले मूल्याकंन को करने करीब 350 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। जिनको 9 मार्च को एक्सीलेंस स्कूल में कैसे क्या कॉपियों को जांचना और किन सावधानियों को बरतना इन सबका प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्कूल में 11 मार्च को विषयवार कॉपियों के आते ही 13 मार्च से मूल्यांकन की शुरूआत हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार पिछले साल की तरह ही इस बार भी हाईस्कूल और हायर सेकंडरी को मिलाकर अलग-अलग विषयों की दो लाख 25 हजार के आसपास मूल्यांकन के लिए कॉपी आने का अनुमान है। इस हिसाब से ही स्कूल के कमरों में सभी प्रकार की तैयारी की जा रही है। कक्षा 10वीं की प्रति कॉपी जांचने पर 13 और कक्षा 12वीं की कॉपी पर 15 रुपए मूल्यांकनकर्ता को दिए जाएंगे। 9 किमी दूर से आने पर 180 और इससे कम दूरी से आने वालों को 100 रुपए का डीए अलग से दिया जाएगा। एक मूल्यांकनकर्ता को एक दिन में न्यूनतम 30 और अधिकतम 45 कॉपी जांचने का टॉरगेट रहेगा। कॉपी जांचने के काम पर पूरी सीसीटीवी कैमरे से निगाह रखी जाएगी।
इछावर 2353 2306 47, बुदनी 2038 2002 06, भैरुंदा 3070 3008 62, सीहोर 6662 6539 123, आष्टा 6306 6175 131
जिले में 103 केंद्रों पर गुरुवार को हाईस्कूल कक्षा 10वीं का संस्कृत का पेपर हुआ। इसमें दर्ज 20 हजार 429 में से 20 हजार 30 ने पहुंचकर परीक्षा दी, जबकि 399 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। नकल प्रकरण कही पर भी नहीं बना है। डीइओ संजयसिंह तोमर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगावली, निपनिया कलां, सीएम राइज स्कूल सीहोर, अशासकीय राधाकृष्ण मोदी में बनाए परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। वही केंद्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं, सीहोर, आष्टा, भैरुंदा, इछावर, बुदनी के विकासखंड प्रभारियों ने अपने क्षेत्र के केंद्रों का दौरा किया। सात मार्च को हायर सेकंडरी कक्षा 12वीं का भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हार्टिकल्चर स्थिल लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया-विज्ञान व स्वास्थ्य का प्रश्र पत्र होगा।
एक्सीलेंस स्कूल सीहोर की प्राचार्य सुनीता जैन ने बताया की 13 मार्च से एक्सीलेंस स्कूल में बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां का मूल्यांकन होगा। अभी कितनी कॉपी मूल्यांकन के लिए आएंगी इसका फाइनल नहीं है, लेकिन पिछले साल की तरह इस बार भी सवा दो लाख के आसपास कॉपी आने का अनुमान है। उस हिसाब से तैयारी की जा रही है।