बिशनखेड़ी गांव में पीएचई ने 450 फीट गहरा बोर कराया है। इस बोर में अपेक्षा के अनुरूप पानी नहीं निकला है। पीएचई के अफसर बता रहे हैं कि बोर में पौन इंच पानी मिला है, बुधवार को हैंडपंप और मोटर दोनों लगाकर देखेंगे, जिससे भी अच्छी सप्लाई होगी, उसे आगे जारी रहेंगे। पीएचई ईई प्रदीप […]
बिशनखेड़ी गांव में पीएचई ने 450 फीट गहरा बोर कराया है। इस बोर में अपेक्षा के अनुरूप पानी नहीं निकला है। पीएचई के अफसर बता रहे हैं कि बोर में पौन इंच पानी मिला है, बुधवार को हैंडपंप और मोटर दोनों लगाकर देखेंगे, जिससे भी अच्छी सप्लाई होगी, उसे आगे जारी रहेंगे।
पीएचई ईई प्रदीप सक्सेना ने बताया कि इछावर विकासखण्ड के ग्राम बिशनखेडी में जल स्तर गिरने के कारण बसाहट में पेयजल संकट है। इस बसाहट में 50 से 60 परिवार निवासरत हैं। इई सक्सेना ने बताया कि यह बसाहट अनुसूचित जाति की है। पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए सामुदायिक भवन के पास एक नवीन नलकूप खनन कराया गया है। इस नलकूप से बसाहट में निवासरत 50 से 60 परिवारों को पानी दिया जाएगा।
इइ सक्सेना के मुताबिक बोर खनने के अलावा एक पुराने बोर की सफाई भी कराई है, जिसमें हैंडपंप लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार रात को बोर हुआ है, मंगलवार को एक दूसरी जगह की शिकायत मिल गई, जिसके निराकरण के लिए टीम दूसरी दिशा में निकल गई। बुधवार को पीएचई का अमला बिशनखेड़ी गांव जाएगा, नए बोर खनन में मोटर और हैंडपंप लगाएगा। उन्होंने बताया कि जहां पर बोर किया गया है, वहां पर एक पानी की टंकी बनी है, इस बोर का कनेक्शन टंकी से किया जाएगा, बोर से टंकी को भरकर बसाहट में पानी की आपूर्ति की जाएगी।