सीहोर

गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग से मची अफरा-तफरी

इछावर तहसील के ग्राम खेरी में रविवार को गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह बिजली तार में शार्टसर्किट बताया गया। इससे अफरा तफरी की स्थिति बन गई। आग को बड़ी मुश्किल से बुझाया गया। जानकारी के अनुसार गांव का प्रेम वर्मा खेत से ट्रैक्टर-ट्रॉली में गेहूं भरकर […]

less than 1 minute read
Mar 10, 2025
खेरी में इस तरह से फसल में आग लग गई थी।

इछावर तहसील के ग्राम खेरी में रविवार को गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह बिजली तार में शार्टसर्किट बताया गया। इससे अफरा तफरी की स्थिति बन गई। आग को बड़ी मुश्किल से बुझाया गया।

जानकारी के अनुसार गांव का प्रेम वर्मा खेत से ट्रैक्टर-ट्रॉली में गेहूं भरकर खलिहाल में थ्रेसिंग करने ले जा रहा था, तभी आग लगी। जिसने तेजी से फैलते हुए बड़ा रूप ले लिया। आनन फानन में ट्रॉली में भरी फसल को जमीन पर खाली करना पड़ी, फिर भी जलने से बच नहीं पाई। इससे किसान को काफी नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि समय रहते काबू पा लिया, नहीं तो बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।

जिले में लगातार सामने आ रहे मामले

जिले में बिजली तार में फाल्ट या फिर अन्य वजह से फसल में आग लगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इससे किसान चिंतित नजर आ रहा है। किसानों का कहना है कि खेत में इस समय फसल पककर तैयारी खड़ी है। एक चिंगारी बड़ी आग का कारण बन सकती है। इससे वह चिंतित भी नजर आ रहे हैं। पिछले साल ही जिलेभर में करीब 20 से अधिक जगहों पर फसल में आग लगी थी। किसानों का कहना है कि बिजली कंपनी को जिस जगह बिजली तार झूल रहे हैं उनकी मरम्मत करना चाहिए। जिससे कि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकें।

Published on:
10 Mar 2025 05:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर