
आष्टा में दो पक्षों के विवाद में तनाव (Photo Source- Patrika)
Dispute In Ashta :मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की आष्टा तहसील के अंतर्गत आने वाले अलीपुर अलाके में रविवार रात दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी से शुरु हुई तनातनी ने देखते ही देखते बड़े विवाद का रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि, कुछ ही देर में यहां हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि, जमकर पथराव भी हुआ और सड़क किनारे खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ तक की गई है। घटना के चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि, हरदा के धरना प्रदर्शन से लौट रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं और समुदाय विशेष के कुछ लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था। इसमें कहासुनी इस कदर बढ़ गई कि, दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसमें देखते ही देखते मारपीट पथराव तक हो गया। इस दौरान सड़क किनारे खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ हुई है। घटना की जानकारी लगते ही आष्टा और पार्वती थाने के साथ-साथ आसपास के थानों से भी भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचाना पड़ा।
वहीं, हालात नियंत्रण में लेने के लिए पुलिस को खासा मशक्कत करनी पड़ी। सूत्रों की माने तो भीड़ को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले तक छोड़ने पड़े। साथ ही, पुलिस द्वारा हल्का बल भी प्रयोग किया गया है। हालांकि, किसी अदिकारी द्वारा अबतक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। घटना के चलते कुछ समय के लिए चक्काजाम की स्थिति भी बनी, जिससे राहगीरों के साथ साथ स्थानीय लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी की भी खबर सामने आई है।
हालांकि, पुलिस रात से ही मौके पर तैनात है। वहीं, लगभग 12 बजे तक माहौल पूरी तरह शांत नहीं हुआ था। हालांकि, खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों में से किसी ने कोई प्रकरण भी दर्ज नहीं कराया है।
Updated on:
22 Dec 2025 07:15 am
Published on:
22 Dec 2025 07:03 am
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
