सीहोर

कोरकू आदिवासी समाज ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शनः धर्मशाला के लिए आरक्षित जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग, 2008 से कर रहे संघर्ष

सीहोर. इछावर तहसील के ग्राम बोरदीकलां के कोरकू आदिवासी महिला-पुरुष दो टै्रक्टर-ट्रॉली में भरकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, यहां पर कलेक्ट्रेट के गेट पर नारेबाजी करते हुए उन्होंंने संयुक्त कलेक्टर ने ज्ञापन दिया। कोरकू आदिवासी समाज ने ज्ञापन के माध्यम से समाज की धर्मशाला के लिए आरक्षित जमीन से अतिक्रमण हटाकर धर्मशाला का निर्माण कराए जाने की […]

less than 1 minute read
Feb 05, 2025
कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे आदिवासी

सीहोर. इछावर तहसील के ग्राम बोरदीकलां के कोरकू आदिवासी महिला-पुरुष दो टै्रक्टर-ट्रॉली में भरकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, यहां पर कलेक्ट्रेट के गेट पर नारेबाजी करते हुए उन्होंंने संयुक्त कलेक्टर ने ज्ञापन दिया। कोरकू आदिवासी समाज ने ज्ञापन के माध्यम से समाज की धर्मशाला के लिए आरक्षित जमीन से अतिक्रमण हटाकर धर्मशाला का निर्माण कराए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई है कि उक्त भूमि पर भाजपा के प्रभावशाली व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है। वे पूर्व में भी कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।

कोरकू आदिवासियों ने कहा कि राजनीति दबाव में प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है, समाज 2008 से निरंतर शिकायत दर्ज करा रहा है।उनके पूर्वजों के जमाने से गंाव में समाज की धर्मशाला निर्माण होने की बात कही जा रही है, लेकिन अभी तक्र इंतजार खत्म नहीं हुआ है। शिकायत में कह है कि प्रभावशाली लोग धर्मशाला, खाली भूमि पर विवाह, रसोई, मुंडल जैसे कार्यक्रम करने नहीं देते है। आदिवासी समाज के सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं हो पाते हैं।

उन्होंने बताया की खसरा क्रमांक 357/1 रकबा 6.046 की भूमि पर सामाजिक धर्मशाला निर्माण करने के लिए कई बार आवेदन दे चुके लेनिक सुनवाई नहीं हो रही है। ग्राम पंचायत भी प्रस्ताव जनपद पंचायत कार्यालय को भेज चुकी है, लेकिन प्रभावशाली अतिक्रमणकर्ता इमरत सिंह, सागर सिंह, लखन दिनेश, कुलदीप धर्मशाला का निर्माण नहीं होने दे रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में देवनारायण, गुलाब सिंह, मोहन लाल, शादीलाल, कमलेश, दौलत सिंह, देवराज, शेखर बरौला, रामलाल,राधेश्याम बारण,कमला बाई, राजेंद्र, राजेश, तुलसी राम, मोहन लाल चौहान, लाड़ सिंह, फूल सिंह, राज कमल आदिवासी आदि शामिल हैं।

Published on:
05 Feb 2025 01:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर