सीहोर

MP News: एमपी ने नहीं थम रहा बाघों की मौत का सिलसिला, 2 दिन में दो बाघों की मौत

MP News: मध्यप्रदेश में बाघों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दो दिनों में दो बाघों की मौत हो चुकी है।

less than 1 minute read
Jul 15, 2024

MP News: टाइगर स्टेट में ही बाघों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों से बाघ की मौत की खबरें सामने आई है। ऐसे में अब प्रशासन पर सुरक्षा के सवाल खड़े हो रहे हैं। सीहोर जिले में एक बाघ की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहा है।


बुधनी में ट्रेन की चपेट में आया बाघ


सीहोर जिले के बुधनी इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक बाघ की मौत हो गई। वहीं दो छोटे शावक घायल हैं। यह घटना मिडघाट की पहाड़ी के पास स्थित नाले की है। जहां सोमवार को टाइगर का शव पड़ा मिला था। घटना की सूचना पर वन विभाग मामले की जांच कर रहा है। हालांकि यह हादसा किस ट्रेन से हुआ है, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। वन विभाग की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


बता दें कि, रविवार को चिकलोद रेंज में एक टाइगर का शव मिला था जो कि 12 दिन पुराना था। इस मामले की जानकारी मिलते ही सीसीएफ, डीएफो सहित 100 से ज्यादा वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे थे। इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई है। एमपी में लगातार बाघों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं।

Updated on:
15 Jul 2024 05:48 pm
Published on:
15 Jul 2024 05:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर