Pandit Pradeep Mishra Comment : भगवान चित्रगुप्त पर अभद्र टिप्पणी करना पंडित प्रदीप मिश्रा के लिए भारी पड़ता जा रहा है। बुधवार को कायस्थ समाज उनका विरोध करते हुए सड़क परउतर आया। हर तरह पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ 'मुर्दाबाद' के नारे लग रहे थे।
Pandit Pradeep Mishra Comment : कथाओं से ज्यादा अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बने रहने वाले मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित प्रदीप मिश्रा एक बार फिर अपने एक बयान को लेकर खासा चर्चा में आ गए हैं। राधा रानी पर की टिप्पणी से जुड़ा विवाद अभी जैसे-तैसे थमा ही था कि, अब भगवान चित्रगुप्त पर की टिप्पणी बड़े विवाद का कारण बनती जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को कायस्थ समाज के लोग पंडित मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कायस्थ समाज पहुंच सीहोर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा और ज्ञापन सौपते हुए कहा कि, पंडित मिश्रा अगर माफी चाहते हैं तो वो वृंदावन जाकर नाक रगड़कर माफी मांगे
बुधवार को बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोग इकट्ठे होकर सीहोर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां पंडित प्रदीप मिश्रा ने चित्रगुप्त भगवान को लेकर जो अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसे लेकर कायस्थ समाज में आक्रोश है। इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा मुर्दाबाद के नारे जमकर लगाए गए।
वहीं, चर्चा के दौरान कायस्थ समाज ने कहा कि, पंडित प्रदीप मिश्रा बार-बार अनाप-शनाप बयान देकर अपना ग्राफ कम कर रहे हैं। हमेशा पंडित प्रदीप मिश्रा छोटी बात करते हैं राधा रानी पर जिस तरह उन्होंने टिप्पणी की वैसे ही अब चित्रगुप्त पर उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। पंडित प्रदीप मिश्रा चित्रगुप्त शक्तिपीठ वृंदावन पहुंचकर नाक रगड़कर माफी मांगे या सार्वजनिक माफी मांगे जब तक पंडित प्रदीप मिश्रा सार्वजनिक माफी नहीं मांगेंगे कायस्थ समाज उनकी हर कथा का और हर जगह विरोध करेगा। पंडित प्रदीप मिश्रा का कल पुतला दहन करेंगे।