सीहोर

Pandit Pradeep Mishra: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सजने जा रहा पंडित प्रदीप मिश्रा का दरबार, कथा के लिए ये हैं खास इंतजाम

Pandit Pradeep Mishra: मशहूर कथावाचक और कुबेरेश्वर धाम के मुख्य पंडित प्रदीप मिश्रा 14 जुलाई से लेकर 21 जुलाई तक शिवमहापुराण की कथा का आयोजन करने जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Jul 13, 2024

Kubereshwar Dham: यूपी में हुए हाथरस घटना में करीब 100 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। जिसको लेकर मध्यप्रदेश सरकार अलर्ट है। प्रदेश में होने वाली कथाओं को लेकर शासन स्पेशल प्लानिंग कर रही है। वहीं गुरुपूर्णिमा के विशेष अवसर पर पंडित प्रदीप मिश्रा कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में शिवपुराण कथा का आयोजन करेंगे। जिसको लेकर कलेक्टर और एसपी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कब से होगी कुबरेश्वर धाम शिवपुराण की कथा


गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कुबेरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा शिवपुराण की कथा 14 जुलाई से लेकर 20 जुलाई कराएंगे। जिसको लेकर कलेक्टर प्रवीण सिंह और एसपी मयंक अवस्थी ने कुबेरेश्वर धाम के कथा स्थल, भोजनशाला, भक्तों के आवगमन के रुटों का निरीक्षण किया है। वहीं कुबेरेश्र्वर धाम के सदस्यों और अधिकारियों के साथ बैठक में आयोजन की चर्चा की गई और अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए गए हैं।


देशभर से सीहोर आएंगे श्रद्धालु


मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 14 जुलाई से शिवमहपुराण की कथा का आयोजन कर रहे हैं। इस मौके पर देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। कथा के लिए तीन डोम लगाए जाएंगे। इसके लिए ढाई लाख वर्ग फीट में रात्रि विश्राम के लिए डोम लगाया गया है। यह कथा 14 जुलाई से लेकर 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन खत्म होगी। वहीं गुरु पूर्णिमा के दिन सुबह सात बजे से दीश्रा समारोह शुरु होगा।

Updated on:
13 Jul 2024 02:29 pm
Published on:
13 Jul 2024 02:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर