विधानसभा में बुधवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया। बजट में जैसे ही वित्त मंत्री ने नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना के लिए 700 करोड़ रुपए और पार्वती-कालीसिंध नदी लिंक परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपए के प्रावधान की बात कही, तो जिले के किसानों के चेहरे खिल गए […]
विधानसभा में बुधवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया। बजट में जैसे ही वित्त मंत्री ने नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना के लिए 700 करोड़ रुपए और पार्वती-कालीसिंध नदी लिंक परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपए के प्रावधान की बात कही, तो जिले के किसानों के चेहरे खिल गए और होली की मस्ती में आकर पानी रे पानी तेरा रंग कैसा… गीत गुनगुनाने लगे। सरकार ने बजट में सीहोर जिले के लिए और भी सौगात दी हैं।
नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना से सीहोर और शाजापुर जिले के 369 गांवों को पानी मिलेगा। परियोजना के दूसरे चरण का काम 80 फीसदी से ज्यादा पूर्ण हो चुका है, इसमें पूरा सीहोर जिला कवर हो जाएगा। यह मध्यप्रदेश सरकार की सबसे बड़ी चौथी महत्वाकांक्षी परियोजना है, इसके पूर्ण होने पर मालवा अंचल की दो लाख हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई होगी। नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना का भूमिपूजन 17 जुलाई 2018 को तत्कालीन मुयमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आष्टा में किया था। यह पूरी परियोजना करीब 7546 करोड़ रुपए की है, जिसके तीसरे-चौथे चरण के लिए सरकार ने बजट में 700 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना का कार्य पूर्ण होने पर न केवल श्यामपुर, आष्टा क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा, बल्कि सीहोर शहर का जल संकट भी हमेशा के लिए दूर हो जाएगा। इस परियोजना में सिंचाई जल का वितरण भूमिगत पाइप लाइन के माध्यम से किया जाएगा। प्रत्येक किसान को ढाई हेक्टेयर चक तक 20 मीटर दबाव से जल उपलब्ध होगा। इसके अलावा सरकार ने पार्वती-सिंध लिंक परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, इस परियोजना का लाभ सीहोर के 110 और शाजापुर जिले के 21 गांव को मिलेगा।
सरकार ने बजट में दो सड़कों के लिए 9 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का प्रावधान किया है। यह सड़क सीहोर विधानसभा क्षेत्र की हैं। सोठीपुरा से चरनाल तक 6 किलोमीटर सड़क के लिए 5.62 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसी प्रकार सेमरदागी से बरखेड़ा पूरा तक 3 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए सरकार ने बजट में 3.56 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। विधायक सुदेश राय ने बताया कि इसके अलावा भी सीहोर जिले को बजट में स्वीकृत छात्रावास, सीएम राइज स्कूल आदि का लाभ मिलेगा।